Home » 28-29 दिसंबर से इन राज्यों में शुरू होगा परीक्षण, पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को लगेगी Corona Vaccine

28-29 दिसंबर से इन राज्यों में शुरू होगा परीक्षण, पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को लगेगी Corona Vaccine

by admin
Testing will start in these states from 28-29 December, 30 million people will be engaged in the first phase of Corona Vaccine

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर केंद्र सरकार ने कोरोना टीकाकरण शुरू करने से पहले का परीक्षण करने की घोषणा कर दी है।शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के चार राज्यों में टीकाकरण ट्रायल की नीति बनाई। इसी 28 से 29 दिसंबर के बीच पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात के दो-दो जिलों में परीक्षण किया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इन राज्यों में परीक्षण करने के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंत्रालय के हिसाब से अभी किसी टीके को आखिरी अनुमति नहीं दी गई है लेकिन ज्यादातर राज्यों में परीक्षण के लिए तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

वहीं पहले चरण में तकरीबन 30 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा। बताया गया कि कोरोना से मौत का आंकड़ा सबसे ज्यादा होने के कारण पंजाब को प्राथमिकता दी गई है। 22 दिसंबर को मिली जानकारी के मुताबिक सरकार 25 दिसंबर को टीकाकरण से जुड़ी घोषणा कर सकती थी। सरकार ने इस बीच निर्देश दिए कि शुक्रवार तक सभी जिलों में प्रशिक्षण खत्म किए जाएं। 25 दिसंबर तक देश के 2,360 प्रशिक्षण सत्र पूरे किए गए वहीं सात हजार जिला निरीक्षकों का प्रशिक्षण पूरा हुआ। सरकार टीकाकरण शुरू करने से पहले तैयारियों को परखकर परीक्षण की नीति बना रही है।

2,360 लोगों को मिला राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण

681 जिले के 49,604 कर्मचारी हुए प्रशिक्षित

17,831 में 1,399 ब्लॉक टीमों का प्रशिक्षण पूरा

1075 राष्ट्रीय, 104 राज्य स्तरीय हेल्पलाइन सेवा शुरू

4 राज्यों के 2-2 जिलों में 2 दिन में पांच परीक्षण सत्र

इस प्रक्रिया में किसी को टीका नहीं दिया जाएगा लेकिन पूरी प्रक्रिया की जांच बिल्कुल उस तरह से कराई जाएगी जैसे टीका दिया जा रहा हो। लोगों के पंजीयन से लेकर टीका केंद्र तक वितरण जैसी सभी प्रक्रिया पूरी होगी। रजिस्ट्रेशन को लेकर कोविड एप और वेबसाइट भी बनाई गई है। एप ही मौजूदा लोगों को जानकारी देगा कि किन्हें टीका लगाना है और एप से कैसे अपॉइनमेंट मिलेगा।

Related Articles