Home » 2021 में अब Congress ‘किसान और गौरक्षा’ अभियान चलाकर साधेगी BJP पर निशाना

2021 में अब Congress ‘किसान और गौरक्षा’ अभियान चलाकर साधेगी BJP पर निशाना

by admin
In 2021, Congress will now target the BJP by running a 'farmer and cow protection' campaign

लखनऊ में 25 दिसंबर से कांग्रेस ने गौरक्षा के मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। अब कांग्रेस ने “गाय – किसान बचाओ” पदयात्रा शुरू करने का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने शुक्रवार को हुए संवाददाता सम्मेलन में राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ”श्रीकृष्ण-राम के प्रदेश में गायों की दुर्दशा कराई जा रही है। सरकारी गौशालाएं यातना गृह बन गयी हैं।”

इसके आगे उन्होंने कहा कि ”इसके विरोध में कांग्रेस शनिवार से पूरे प्रदेश में ‘गाय-किसान बचाओ पदयात्रा’ शुरू करेगी। इसकी शुरुआत ललितपुर जिले से होगी और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू इस पदयात्रा की अगुवाई करेंगे। लल्लू सिर पर गायों की अस्थियां रखकर चित्रकूट जाएंगे।”

इस दौरान धीरज गुर्जर ने दावा किया कि इस पद यात्रा के शुरू होने से पहले ही कांग्रेस के कई नेताओं को उनके घरों में नजरबंद कर दिया गया है। हालांकि कांग्रेस पार्टी यह स्पष्ट कर देना चाहती है कि अगर पदयात्रा रोकने का प्रयास किया गया तो सरकार को उसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार होना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि,”प्रदेश की गौशालाओं में गायों की दशा बेहद हृदय विदारक है। योगी सरकार को अपने इन पापों का प्रायश्चित करना चाहिए।”

इस मौके पर कथित रूप से ललितपुर, मैनपुरी, आगरा, सोनभद्र और वाराणसी की गौशालाओं में रखी गई गायों की दुर्दशा को प्रदर्शित करने वाले वीडियो भी दिखाए गए।

Related Articles