Agra. बुधवार को धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबिता नाम का पात्र निभाने वाली मुनमुन दत्ता के खिलाफ राष्ट्रीय हिन्दू परिषद भारत के कार्यकर्ताओं और वाल्मीकि समाज ने जमकर प्रदर्शन किया। हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं और वाल्मीकि समाज आक्रोश व्यक्त करने के लिए मुनमुन दत्ता का पुतला दहन कर रहे थे लेकिन पुलिस मौके पर पहुँच गयी और पुतला छीन लिया जिसके बाद आक्रोशित लोग एसएसपी कार्यालय पहुँचे और ज्ञापन सौंपकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की।

पिछले दिनों तारक मेहता का उल्टा चश्मा धारावाहिक में प्रसिद्ध किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता पर अनुसूचित जाति से संबंधित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप लगे हैं। नेशनल अलायंस फ़ॉर दलित ह्युमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने भी इस मामले में शिकायत की है। बताया जाता है कि अभिनेत्री मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर जारी एक कथित वीडियो में कहा था ‘उसे यूट्यूब पर वीडियो डालनी है, जिसमें वह अच्छा दिखना चाहती है और एक जाति विशेष जैसा नहीं दिखना चाहती।’
बुधवार को राष्ट्रीय हिन्दू परिषद भारत के कार्यकर्ताओं और वाल्मीकि समाज ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा धारावाहिक में बबिता का पात्र निभाने वाली मुनमुन दत्ता के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया और प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर की। राष्ट्रीय हिन्दू परिषद भारत के अध्यक्ष ने साफ कहा कि मुनमुन दत्ता ने एक वीडियो में “भंगी जैसी नही दिखना है” कहकर वाल्मीकि समाज का अपमान किया है। इससे पूरे अनुसूचित जाति समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। अगर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं हुई तो राष्ट्रीय हिन्दू परिषद भारत उग्र प्रदर्शन को मजबूर होगा।