आगरा। अतिथि देवो भव: भारतीय संस्कृति का एक अहम हिस्सा है देश-विदेश से आने वाले देसी और विदेशी पर्यटकों को इस आदर सत्कार के साथ ही उनका स्वागत सत्कार किया जाता है। विश्व पर्यटन दिवस पर कुछ ऐसा ही माहौल देखने को मिला। पर्यटन से जुड़ी संस्था होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन और स्कॉटिश इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट के छात्र आगरा कैंट स्टेशन पहुँचे और ताजमहल निहारने के लिए शताब्दी व ताज एक्सप्रेस से आने वाले पर्यटकों का भारतीय परंपरा के अनुसार तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया। इस स्वागत सत्कार को पाकर पर्यटक भी खुश नजर आए और सभी को इसके लिए शुक्रिया कहा।
पर्यटन से जुड़ी संस्थाओं की ओर से आगरा किले पर भी पर्यटन दिवस मनाया गया। पर्यटन संस्थाओं ने पर्यटको के स्वागत सत्कार के लिए एक स्टेज बनाकर रखी थी जहाँ आगरा किला भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों का तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस पल को यादगार बनाने के लिए पर्यटको ने सेल्फी भी खिंचवाई और इस स्वागत के लिए सभी को धन्यवाद भी दिया।
होटल एंड रेस्टोरेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश वाधवा का कहना था कि 27 सितंबर को पूरे विश्व में पर्यटन दिवस मनाया जाता है। हर वर्ष संस्था भी देशी विदेशी पर्यटकों को फील गुड और अपनापन महसूस कराने के लिए पर्यटकों का अतिथि सत्कार करती है जिससे पर्यटक भारतीय परंपरा से भी रूबरू हो सके और बेफिक्र होकर पर्यटन स्थल भ्रमण कर सके।