Home » सर्किट हाउस में हुई बैठक में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए रखे गए ये सुझाव

सर्किट हाउस में हुई बैठक में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए रखे गए ये सुझाव

by admin

आगरा। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर आगरा शहर के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सर्किट हाउस में बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता राज्यमंत्री डाॅ जीएस धर्मेश ने की। इस बैठक में संबंधित विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों, पर्यटन से जुड़ी संस्थाओं और आगरा डवलपमेन्ट फाउन्डेशन के सदस्यों में भाग लिया। इस बैठक के दौरान सभीने पर्यटन इंडस्ट्रीज को बढ़ाने पर जोर दिया और अपने सुझाव भी दिए।

लोगों का कहना था कि आगरा में सभी फैक्ट्रीया बंद हो चुकी है और पर्यटन पर भी ध्यान नही दिया तो यह व्यवसाय भी ठप हो जाएगा। आगरा डवलपमेन्ट फाउन्डेशन के सचिव केसी जैन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आगरा किला के निकट ताज हैरीटेज काॅरीडोर जो उद्यान विभाग द्वारा 20 हेक्टयर क्षेत्रफल में विकसित किया जा रहा है। पर्यटन दृष्टि से अति महत्वपूर्ण स्थल है जहां से ताज एवं आगरा किला का अप्रतिम स्वरूप दर्शनीय है। यहां पर नियमित रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम निजी संस्थाओं द्वारा सम्पन्न हों तो देश विदेश के पर्यटक ताजमहल के साये में इन सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए आगरा में रुकेंगे और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

इतना ही नही आगरा डेवलपमेंट फाउंडेशन का कहना था कि आगरा में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ए0एस0आई) के द्वारा संरक्षित दर्शनीय विरासतें बड़ी संख्या में हैं और अनेकों देखने योग्य प्राकृतिक स्थल (जैसे – सूरसरोवर पक्षी विहार, ताज नेचर वाॅक, शाहजहाँ उद्यान आदि) हैं। ये स्थल दूर-दूर स्थित हैं लेकिन पर्यटकों की पहुँच से दूर है। क्योंकि इनका व्यापक प्रचार प्रसार नही हो रहा है और इन स्थलों तक पहुँचने के लिए सुगम व्यवस्था नही है। इसलिए इनका प्रचार प्रसार हो और पर्यटकों के आगरा भ्रमण हेतु आगरा दर्शन के लिये स्थानीय बस सेवा इसी टूरिस्ट सीज़न से शुरू हो जो निर्धारित रूट पर संचालित हों जिसके लिये परमिट जारी हों।

लोगों का कहना था कि पूरे विश्व भर में शहरों के भ्रमण के लिये आधे दिन और पूरे दिन का सिटी टूर होता है जिससे पर्यटक शहर से रूबरू होते हैं लेकिन आगरा में ऐसा नही है। इसलिए इस तरह की व्यस्था भी हो।

इस दौरान अप्सा के अध्यक्ष सुशील गुप्ता एवं राहुल जैन ने अपने सुझाव रखते हुए कहा कि सप्ताह अंत व लम्बी छुट्टियों के दौरान ताजमहल के अन्दर व बाहर काफी अव्यवस्थायें हो जाती हैं जिससे कारण देश विदेश के पर्यटक बुरा अनुभव लेकर आगरा से जाते हैं और अगली बार नहीं आना चाहते हैं। इसके लिये यह आवश्यक है कि ए0एस0आई0, पर्यटन विभाग, यातायात पुलिस, नगर निगम व अन्य विभाग मिलकर इस प्रकार की व्यवस्थायें सम्मिलित रूप से करें कि आगरा आने वाला पर्यटक सुखद स्मृतियों के साथ आगरा से जाये और अपने परिजनों व मित्रों को ताजमहल व अन्य स्मारकों को देखने के लिये आग्रह करे।

राज्यमंत्री डाॅ धर्मेश ने उक्त सुझावों की सराहना की और इन सुझावों को पर्यटन बढ़ाने के लिये अच्छा बताया। राज्यमंत्री जीएस धर्मेश ने जिलाधिकारी आगरा एवं अपर जिलाधिकारी सिटी को इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही के लिये निदेश दिये। जिलाधिकारी भी सुझावों से सहमत नजर आए।

Related Articles

Leave a Comment