आगरा। CAA और NRC को लेकर प्रदेश में चल रहे प्रदर्शनों को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन की ओर से आगरा शहर की कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। धारा 144 लागू हो जाने के बाद रेलवे पुलिस और जीआरपी भी आगरा कैंट स्टेशन पर सतर्कता बरते हुए हैं। किसी भी तरह का स्टेशनों और उसकी परिधि में किसी भी तरह का प्रदर्शन ना हो इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। स्टेशन पर लगातार चेकिंग की जा रही है।
गुरुवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश व्यापी प्रदर्शन को लेकर आगरा कैंट स्टेशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामात देखने को मिली। सीओ जीआरपी अनुराग दर्शन आगरा कैंट स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का खुद मोर्चा संभाले हुए नजर आ रहे हैं। सीओ जीआरपी के नेतृत्व में आरपीएफ और जीआरपी के जवान आगरा कैंट स्टेशन पर चेकिंग कर रहे थे तो संदिग्ध यात्रियों से भी पूछताछ की जा रही थी और आरपीएफ व जीआरपी को सतर्क रहने के निर्देश दिए।
सीओ जीआरपी अनुराग दर्शन का कहना था कि एनआरसी और caa को लेकर स्टेशन पर किसी तरह का प्रदर्शन न हो इसके लिए भारी संख्या में जीआरपी और आरपीएफ तैनात है। यात्रियों की सुरक्षा जीआरपी और आरपीएफ के लिए प्राथमिकता पर है। अधिनिस्थों को स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने और सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।