Home » भाकियू ने किया बड़ा प्रदर्शन करने का ऐलान, जाने किस दिन बढ़ेंगी प्रशासन की मुश्किलें

भाकियू ने किया बड़ा प्रदर्शन करने का ऐलान, जाने किस दिन बढ़ेंगी प्रशासन की मुश्किलें

by admin

आगरा। किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने एक बार हुंकार भर ली है। भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत और राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आदेश अनुसार प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर राजबीर सिंह जादौन के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में 21 दिसम्बर 2019 को किसान बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे हैं। इस प्रदर्शन में किसान हल क्रांति अर्थात अपने कृषि यंत्र लेकर जिलाधिकारी कार्यालयों पर पहुचेंगे और प्रदर्शन करेंगे।

इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए भाकियू पदाधिकारियों ने किसानों से संपर्क करना शुरू कर दिया है जिससे इस प्रदर्शन से सराकर को हिलाया जा सके।

भाकियू के पदाधिकारियों का कहना है कि अन्नदाता तमाम समस्याओं से जूझ रहा है लेकिन सरकार इन समस्याओं पर ध्यान नही दे रही है जिससे किसान प्रदर्शन के लिए मजबूर है। 21 दिसंबर को किसान ट्रैक्टर, हल, फ़ावड़ा, खुरपी दरांती, कुदाल आदि यंत्र लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगा।

इस प्रदर्शन के माध्यम से किसान आवारा पशुओं, बिजली, गांव में जर्जर सड़को की मरम्मत, खेतो में सिचाई के दौरान फ्री बिजली देना, स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करना शामिल है।

Related Articles