Home » परीक्षा देने आये CTET परीक्षार्थियों ने जमकर काटा हंगामा, सर्वर डाउन के नाम पर गड़बड़ी करने का लगाया आरोप

परीक्षा देने आये CTET परीक्षार्थियों ने जमकर काटा हंगामा, सर्वर डाउन के नाम पर गड़बड़ी करने का लगाया आरोप

by admin

आगरा। एत्मादपुर के झरना नाले पर स्थित वनस्थली स्कूल में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) देने आए अभ्यर्थियों ने मंगलवार को आगरा फिरोजाबाद हाईवे पर हंगामा किया। परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी करने लगे।

अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा में सर्वर के नाम पर गड़बड़ी की जा रही है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरू होनी थी, लेकिन निर्धारित समय तक परीक्षा शुरू न होने से गुस्साए अभ्यर्थियों ने हाईवे पर उतर कर नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया और परीक्षा निरस्त करने की मांग करने लगे। इस कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

अभ्यर्थियों का आरोप था कि परीक्षा सर्वर के कारण का शुरू नहीं हो सकी और उन्हें परेशान होना पड़ा। उन्हें परीक्षा लेट होने के कारणों की जानकारी भी नहीं दी गई जिस कारण परीक्षा छूटने की चिंता से ग्रस्त थे। लेकिन इस बात का जवाब देने वाला कोई नहीं है। कॉलेज प्रबंधक के द्वारा सर्वर डाउन की बात कहकर उनकी परीक्षा नहीं कराई गई जबकि अन्य रूम में परीक्षा कराई जा रही थी। साथ ही बायोमीट्रिक से उपस्थिति भी नहीं लगाई। जिस पर परीक्षा देने आए अभ्यर्थी भड़क उठे और हाईवे जाम कर दिया।

सूचना पर थाना एत्माद्दौला और एत्मादपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में एसडीएम एत्मादपुर अभय सिंह भी मौके पर पहुंच गए। किसी तरह अभ्यर्थियों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने कॉलेज प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया।

Related Articles

Leave a Comment