Home » लॉयन्स क्लब विशाल कराएगा पथरी-अपेंडिक्स के 100 से अधिक नि:शुल्क ऑपरेशन

लॉयन्स क्लब विशाल कराएगा पथरी-अपेंडिक्स के 100 से अधिक नि:शुल्क ऑपरेशन

by admin

आगरा। लॉयन्स क्लब ऑफ विशाल एवं शांति वेद ट्रस्ट द्वारा 27वां नि:शुल्क ऑपरेशन शिविर का शुभारम्भ 1 फरवरी से किया जा रहा है। जिसमें 100 से अधिक पित्ताशय की पथरी एवं गर्भाशय से सम्बधित ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे। यह जानकारी गुरु का ताल, सिकन्दरा स्थित शांति वेद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में डॉ. अजय प्रकाश व लॉयन्स क्लब ऑफ आगरा विशाल के अध्यक्ष महेन्द्र जैन ने दी।

डॉ. अजय प्रकाश व डॉ. श्वेतांक प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि मरीजों के तामारदारों से पूर्णतः निशुल्क ऑपरेशन के बदले एक टूनिट रक्तदान करवाया जाता है, जिससे उनमें समाज के लिए कुछ करने की भावन बनी रहे। 26 नि:शुल्क ऑपरेशन शिविर में अब तक लगभग तीन हजार से अधिक ऑपरेशन कराए जा चुके हैं।

क्लब के अध्यक्ष महेन्द्र जैन ने बताया कि स्व. डॉ. दिव्या प्रकाश की पुण्य स्मृति में आयोजित शिविर में ऑपरेशन के लिए 18 से 28 फरवरी तक शांति वेद हॉस्पीटल, पुरानी विजय नगर कालोनी में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। मरीज अपने पैथोलॉजी, अट्रासाउंड, एक्स-रे व अन्य आवश्यक रिपोर्ट साथ लेकर आएं।

ऑपरेशन वरिष्ठ सर्जन डॉ. अजय प्रकाश द्वारा डॉ. श्वेतांक प्रकाश व डॉ. ब्लॉसम प्रकाश, डॉ. संजय प्रकाश, डॉ. शिवांक प्रकाश के सहयोग से किए जाएंगे। निशुल्क ऑपरेशन का उद्देश्य उन जरूरतमंद लोगों की मदद करना है जो आर्थिक तंगी के अभाव में अपने स्वास्थ्य का खयाल नहीं रख पाते। सभी ऑपरेशन लैप्रोस्कोपिक विधि से किए जाएंगे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से क्लब के सचिव रविन्द्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विजय कुमार सेठिया, अजय बंसल, राजेन्द्र अग्रवाल, सुशील गुप्ता, पूरन डावर, सुनील बंसल, संजीव अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

मून ब्रेकिंग के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –
https://chat.whatsapp.com/BpgZvsh7qm0LQz2pRz3FW6

Related Articles

Leave a Comment