Home » ईट भट्टों पर काम करने वाले फंसे मजदूर, काम भी बंद घर से भी दूर

ईट भट्टों पर काम करने वाले फंसे मजदूर, काम भी बंद घर से भी दूर

by admin

आगरा। कोरोना वायरस के चलते ईंट भट्टों पर काम करने वाले श्रमिकों की मुश्किलें बढ़ गई है। लॉक डाउन के चलते ईट भट्टों को बंद कर दिया गया हर और किसी भी तरह का परिवहन संचालन न होने से यह मजदूर घर भी नहीं जा पा रहे है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो रही है, यह कहना है उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के संस्थापक अध्यक्ष तुलाराम शर्मा का। संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा का कहना है कि लॉक डाउन के दौरान कई ईट भट्टों पर भ्रमण किया गया, साथ ही संगठन के लोगों से भी इन प्रवासी मजदूरों की जानकारी ली गयी है जो चिंता जनक है। ईट भट्टों के बंद होने से इन्हें काम नही मिलेगा और संचालन बंद होने से यह ईट भट्टों को छोड़कर घर वापस भी नही जा सकते है।

उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष तुलाराम शर्मा ने सीएम योगी से पत्र के माध्यम से मांग कि है की ईट भट्टों पर काम करने वाले अप्रवासी मजदूरों को भी राशन सहायता योजना व आर्थिक सहायता योजना अंतर्गत जोडा जाये क्योंकि ये श्रमिक अंतरराज्यीय प्रवासी श्रमिक हैं। ईट भट्टों पर ही काम कर जीवकापार्जन कर पाते हैं लेकिन अब सब लॉक डाउन है।

ईट भट्टों पर इनका निवास होता हैं जहां पर स्वास्थ्य व सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं होती हैं, साथ ही कोरोना (Covid-19) संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं ज़िसको ध्यान में रखते उत्तर प्रदेश ग्रामींण मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश शासन व प्रशासन से मांग करता हैं कि श्रमिकों को आवश्यक चिकित्सा सुविधा के साथ साथ मास्क और सेनेटाईज़र उपलब्ध कराये जाये ज़िससे कोरोना (Covid-19) संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

संगठन के अध्यक्ष ने ईट भट्टों पर काम करने वाले मजदूरों से मांग की है कि प्रशासन द्वारा कोरोना को लेकर जारी की गयी सलाह ओर गाईडलाईन का सम्मान करते हुए इसका पालन करे जिससे कोरोना नाम के दानव को मात दे सके।

Related Articles