Home » फतेहाबाद : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर की स्क्रीनिंग

फतेहाबाद : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर की स्क्रीनिंग

by admin

आगरा। कोरोना वायरस के खतरे के चलते स्वास्थ्य विभाग तथा पुलिस ने घर-घर जाकर स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कस्बा फतेहाबाद में पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने कुछ मरीजों को चेक भी किया है। इस दौरान एक भी मरीज नहीं मिला है। परंतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर जाकर लोगों से पूछा जा रहा है कि उनके घर बाहर से कोई मरीज तो नहीं आया है। हर घर में लोग जानकारी देखने में कतराते हुए भी नजर आए। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ एके सिंह, डॉ अनुज गांधी, उपनिरीक्षक जितेंद्र गौतम समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं कस्बे की एक व्यक्ति के बारे में सूचना मिली कि उसने चीन की यात्रा की है, पुलिस ने उसके घर पास जाकर पूछताछ की तो मालूम चला कि उसने दीपावली से पहले चाइना की यात्रा की थी जिस पर टीम संतुष्ट नजर आई।

Related Articles