आगरा। लॉकडाउन के दौरान और जब तक स्कूल ना खुले उस अवधि में स्कूल की फीस माफी को लेकर अभिभावकों की संस्था “पापा” संस्था लगातार प्राइवेट स्कूल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पापा संस्था से जुड़े पेरेंट्स और सामाजिक संस्थाओं के लोग सेंट जॉर्जेस कॉलेज, यूनिट 2 के बाहर एकत्रित हुए और “थाली बजाओ कोर्ट का आदेश दिखाओ” कार्यक्रम के तहत हाथों में थाली लेकर उसे जोर से बजाया और विरोध प्रदर्शन कर लॉकडाउन के समय की फीस मांगे जाने का विरोध किया। स्कूल की तरफ से लगातार फीस जमा करने के लिए कोर्ट के जिस आदेश का हवाला दिया जा रहा है उसे दिखाने की मांग की।
इस दौरान पापा संस्था के प्रतिनिधि मंडल ने जब स्कूल प्रशासन से बात की और कोर्ट के आदेश की कॉपी माँगी तो वहां मौजूद मैडम कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी। पापा संस्था के प्रतिनिधि मंडल ने 2 दिन का अल्टीमेटम दिया है कि स्कूल प्रबंधन या तो कोर्ट की फीस जमा करने वाले आदेश की प्रति सार्वजनिक करें अथवा अपना खंडन व्यक्त करें। अन्यथा सोमवार को स्कूल प्रबंधन के ख़िलाफ़ कानूनी तहरीर दी जाएगी। अभिभावकों ने सोमवार तक 9 वी क्लास की फीस जमा कराने पर भी विरोध जताया और कहा स्कूल अपनी मनमानी कर रहा है। पापा संस्था ने जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि यदि स्कूल किसी भी बच्चे का नाम ऑनलाइन क्लास से काटते हैं तो उसकी शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी के ऑफिस में की जा सकती है, उसके ख़िलाफ़ कड़ी कारवाई की जाएगी
इस दौरान राकेश मेहरा, अनुज गुप्ता, शुभम गुप्ता, उपेंद्र जोशी, धीरज जैन, वसीम उद्दीन, कप्तान सिंह, आशीष अग्रवाल, संदीप सिंह, सतीश कुमार, अरुण वर्मा, वीना अग्रवाल, चंचल अग्रवाल, नंदलाल, पवन रावत, सतीश कुमार, रिंकू गोयल, राम नरेश मौजूद रहे।