Home » 7 फीट लंबे अजगर को देख घर में मचा हड़कंप, वन कर्मियों ने सफल रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

7 फीट लंबे अजगर को देख घर में मचा हड़कंप, वन कर्मियों ने सफल रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

by admin
Seeing 7 feet long python, there was a stir in the house, forest workers successfully rescued and left it in the forest

आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत बटेश्वर के कलिंजर गांव में एक किसान के घर में भरे भूसे में विशाल अजगर सांप मिलने से परिवार सहित ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग टीम ने सफल रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार बटेश्वर के कलिंजर गांव निवासी राजेश शर्मा रविवार को दोपहर घर के दूसरे कमरे में भरे भूसे को पशुओं के लिए निकालने गए थे। भूसे में बैठे अजगर सांप को देखकर होश उड़ गए। इस सूचना से परिजनों एवं ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। तत्काल किसान ने अजगर सांप घर में मिलने की सूचना डायल 112 दी। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों द्वारा इसकी सूचना वन विभाग टीम को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पाइप की सहायता से अजगर सांप को पकड़ा और एक बोरी में डालने के बाद वन कर्मियों की टीम द्वारा 7 फीट लंबे विशाल अजगर सांप को यमुना के जंगल में छोड़ दिया गया। अजगर सांप पकड़ने के बाद परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली।

Related Articles