पुलिस की कार्यप्रणाली के साथ साथ स्कूली बच्चे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सके इसको लेकर जीडी गोयनका स्कूल के छात्रों का प्रतिनिधिमंडल पर्यटन थाने पहुँचा। पर्यटन थाने में सीओ ताज सुरक्षा मोहसिन खान ने बच्चों का स्वागत किया। सीओ ताज मोहसिन खान ने बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली और किस तरह से घटना को सॉल्व किया जाता है सब जानकारी उपलब्ध कराई। इस दौरान सीओ ताज सुरक्षा ने बच्चों को उनके अपने अधिकारों के बारे में जागरूक किया और इनको अमल में लाने पर भी जोर दिया। बच्चे पुलिस थाने में अपने आपको पाकर और कई प्रकार की जानकारी पाकर काफी खुश नजर आए। सी ओ ताज सुरक्षा मोहसिन खान का कहना था कि इस तरह के कार्यक्रमो से बच्चों में जागरुकता आती है और बच्चे पुलिस के अच्छे मित्र भी बन सकते है। बच्चों में पुलिस के प्रति सम्मान बढ़ता है। इतना ही नही संविधान में उन्हें किस तरह के अधिकार मिले है इसकी भी जानकारी दी गयी है। जीडी गोयनका के शिक्षकों का कहना था कि आज 30 बच्चों के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस की कार्यप्रणाली जानने के लिए पर्यटन थाने का भ्रमण किया है। सीओ मोहसिन खान ने खुद बच्चों को पुलिस कार्यप्रणाली से अवगत कराया है। पर्यटन थाने आकर बच्चे भी उत्शाहीत दिखे उनका कहना था कि आज पुलिस के साथ साथ अन्य लोग भी शोषण करने में पीछे नही है चाहे वो शारीरिक हो या फिर मानसिक। आज मिली जानकारियों से अपना बचाव किया जा सकता है।
288
previous post