आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा जी 20 सम्मेलन के तहत कार्यक्रमों की श्रृंखला में विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान की आर्ट गैलरी में ‘नारी शक्ति’ विषय पर अत्यंत उत्कृष्ट चित्रकला प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्या निर्मला दीक्षित द्वारा किया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में निर्मला दीक्षित ने कहा कि नारी शक्ति तो आदिकाल से थी और आज वह पुनः जागृत हो रही है।
प्रदर्शनी में भारतीय महिलाओं को देवी और शक्ति से जोड़कर विद्यार्थियों ने अपनी कला को बखूबी रंगो से कैनवास पर उकेरा जिसमे नारी के हर रूप का वर्णन चित्रकला से कर उन्हें नमन किया गया है। यह प्रदर्शनी आज से 1 हफ्ते तक सुबह 11:00 से शाम के 4:00 बजे तक अवलोकनार्थ संस्थान की आर्ट गैलरी में खुली रहेगी।
विश्विद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी के निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें ललित कला संस्थान के निदेशक प्रोफेसर संजय चौधरी प्रदर्शनी के समन्वयक रहे। सह समन्वयक पंडित देवाशीष गांगुली रहे, साथ ही प्रो विनीता सिंह और प्रो. अचला कक्कड़ का भी सहयोग रहा।
ललित कला चित्रकला प्रदर्शनी को सफल बनाने की तैयारी काफी दिन से चल रही थी जिसमे विशेष सहयोग संस्थान के डॉ मनोज कुमार, देवेंद्र सिंह, डॉ शीतल शर्मा, दीपक कुलश्रेष्ठ का रहा। इस अवसर पर डॉ अरविंद राजपूत, डॉ शार्दुल मिश्रा, डॉ ममता बंसल और डॉ अलका शर्मा, लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।