फतेहाबाद। राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय फतेहाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का रविवार को ग्राम प्रतापपुरा में समापन हो गया। सर्वप्रथम विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान चलाकर गांव में साफ-सफाई की तत्पश्चात पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी किर्तराम शर्मा द्वारा मां शारदा एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया।

समापन समारोह मे उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के तहत शिविरार्थियों को कार्य करने का अनुभव मिला है। उन कार्यों को लोगों के बीच प्रचारित प्रसारित करने का काम करें जिससे लोगों को हर क्षेत्र में इस के अनुभव को साझा करने में बल मिलेगा। कार्यक्रम अधिकारी नवीन कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए शिविर के दौरान अपना अनुभव साझा किया तथा कार्यक्रम की आख्या प्रस्तुत की। उन्होंने शरणार्थियों को अपने जीवन में अनुशासन, सामुदायिक भावना, राष्ट्रप्रेम जैसे मूल्यों को विकसित करने के लिए प्रेरित किया।
सप्त दिवसीय विशेष शिविर में शिविरार्थियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, अस्पृश्यता जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दों पर ग्राम वासियों को जागरूक किया।शिविरार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। छात्रों में बीए तृतीय वर्ष के छात्र सुनील एवं छात्राओं मे बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा आयुषी गुप्ता को क्रमशः सर्वश्रेष्ठ स्वंयसेवक एवं स्वंसेविका चुना गया।
इस अवसर पर डा.वंदना शर्मा, आशाराम शर्मा, सत्यवीर शर्मा सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं शिविरार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वंयसेविका प्रिया और धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी नवीन कुमार ने किया।