Home » मेहताब बाग में नियमों की उड़ी धज्जियां, सीरियल की शूटिंग जारी, सभी स्मारक बंद रखने के हैं आदेश

मेहताब बाग में नियमों की उड़ी धज्जियां, सीरियल की शूटिंग जारी, सभी स्मारक बंद रखने के हैं आदेश

by admin
Rules in Mehtab Bagh, the shooting of serial continues, all memorials are ordered to be closed

Agra. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर संस्कृति मंत्रालय की ओर से एएसआई के अधीन आने वाले सभी ऐतिहासिक स्मारक व उद्यान सभी को बंद कर दिया गया है लेकिन मेहताब बाग के ASI कर्मचारियों ने संस्कृति मंत्रालय के आदेश और कोरोना गाइडलाइन को हवा में उड़ा दिया है। मेहताब बाग में ऐतिहासिक स्मारक बंदी के आदेश के बाद भी एक सीरियल की शूटिंग के लिए टीम पहुँच गयी। शूटिंग को लेकर एएसआई कर्मचारियों ने उन्हें रोका नहीं बल्कि मुख्य गेट बंद कर शूटिंग के सामान और कलाकारों को पीछे के दरवाजे से मेहताब बाग में प्रवेश दिया गया।

आपको बताते चलें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर संस्कृति मंत्रालय की ओर से सभी ऐतिहासिक स्मारक व उद्यानों को 15 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है लेकिन बड़े लोगों के आगे यह आदेश छोटा पड़ गया है, इसीलिए तो आगरा शहर में चल रही धारावाहिक ससुराल सिमर का पार्ट 2 के लिए टीम सुबह तड़के ही शूटिंग का सारा सामान और कलाकारों के साथ मेहताब बाग पहुंच गईं, जहां पर धारावाहिक के कुछ शॉट फिल्माए जाने थे। इस दौरान बिना मास्क के लोग नजर आए जो कोविड़ गाइडलाइंस और धारा 144 का जमकर उल्लंघन कर रहे थे।

Rules in Mehtab Bagh, the shooting of serial continues, all memorials are ordered to be closed

इस पूरे मामले को लेकर शहर के समाजसेवी आरटीआई एक्टिविस्ट ने ASI, SSP, DM, PMO और केंद्रीय मंत्री को ट्वीट किया और इस शूटिंग को रोके जाने की मांग की। ऐसे में सवाल भी खड़ा होता है कि यह सरकार के कैसे आदेश हैं जो सिर्फ आम लोगों पर ही लागू होते हैं और बड़े व पैसे वालों के लिए आदेशों की धज्जियां उड़ा दी जाती हैं।

Related Articles