Home » फतेहाबाद रोड पर रेस्टोरेंट और ढाबों में खुलेआम चल रहे हैं ओपन बार, परोसी जा रही है शराब

फतेहाबाद रोड पर रेस्टोरेंट और ढाबों में खुलेआम चल रहे हैं ओपन बार, परोसी जा रही है शराब

by admin
Restaurants on Fatehabad Road and open bars are openly running in Dhabas, liquor is being served

Agra. ओपन बार को लेकर पुलिस ने सख्त रवैया अपना रखा है लेकिन फिर भी ढाबों और रेस्टोरेंटों पर खुले आम ओपन बार चल रहा हैं। नया मामला फतेहाबाद रोड का है। जहाँ ढाबों पर खुले में ही ओपन बार चल रहा है और लोग बेरोकटोक शराब पी रहे है। ओपन बार का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर ओपन बार का वायरल हो रहा वीडियो थाना ताजगंज के फतेहाबाद रोड का है। होटल रमाडा से लेकर पुरानी मंडी तक करीब तीन पुलिस चौकी हैं और क्षेत्र में सैकड़ो होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे संचालित हैं। सड़क किनारें पर खुले ढाबों और नाम के छोटे रेस्टोरेंट पर शाम होते ही ओपन बार सज जाते है। ढाबों के बाहर लोगों ने चारपाई बिछाई और शराब की बोतलें खुलने लगती है।

Restaurants on Fatehabad Road and open bars are openly running in Dhabas, liquor is being served

ढाबों और नाम के चलने वाले रेस्टोरेंट पर खाने के नाम पर महफ़िल सजना शुरू हो जाती है। वायरल हो रहे वीडियो में भी आप देख सकते है कि पुलिस को ठेंगा दिखाकर किस तरह से ओपन बार संचालित हो रहे है।

लोगों का कहना है कि इन ढाबों पर संचालित ओपन बार पर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती लेकिन जब मजबूरी में कार्यवाही होती है तो सबसे पहले खामियाजा सड़क किनारें ठेल ढकेल लगाने वालों को होता है। पुलिस उनकी ठेल भी बंद करा देती है।

फिलहाल कुछ भी हो लेकिन शहर में ओपन बार की महफिल खूब सज रही है। इस महफिल पर लगाम लगाई भी जाती है लेकिन यह दोबारा से सज जाती है जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles