Home » सेप्टिक टैंक हादसे में मृतकों के परिवारों को कम मुआवजा देने पर सपा राष्ट्रीय महासचिव ने उठाए सवाल

सेप्टिक टैंक हादसे में मृतकों के परिवारों को कम मुआवजा देने पर सपा राष्ट्रीय महासचिव ने उठाए सवाल

by admin
SP National Secretary-General raised questions on giving less compensation to the families of the deceased in the septic tank accident

आगरा। फतेहाबाद के ग्राम प्रतापपुरा में सेप्टिक टैंक हादसे में मरने वालों को के परिवारों को शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन पहुंचे। पीड़ित परिवार को शोक संवेदना व्यक्त की, साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए मुआवजे पर असंतोष जताया।

बुधवार दोपहर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन, ब्लाक प्रमुख राकेश धनगर, पूर्व ब्लाक प्रमुख पुरुषोत्तम सिंह, पूर्व चेयरमैन शैलेश यादव, दयाशंकर जैसावत समेत तमाम सपा नेताओं के साथ ग्राम प्रतापपुरा पहुंचे। सबसे पहले वह पीड़ित सुरेंद्र के घर गए जहां उन्होंने तीन बच्चों की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दो दो लाख का मुआवजा दिया गया है, वह ना काफी है। सरकार को और अधिक मुआवजा बढ़ाया जाना चाहिए।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीण अंचल में बनाए जाने वाले शौचालय पर भी प्रश्न चिन्ह लगाया। जिनमें जहरीली गैस निकालने के लिए सेफ्टी पाइप भी नहीं लगाया जाता है। इसी के चलते ग्रामीण अंचल में लोग खतरे के साए में जी रहे हैं।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles