आगरा। बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी की 13 जुलाई को किरावली क्षेत्र में एक जनसभा होने जा रही है लेकिन इस जनसभा का राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है। अपना विरोध जताने के लिए राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेश चाहर और कुछ कार्यकर्ताओं ने एक प्रेस वार्ता कर अपनी बात को सामने रखा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी की जनसभा में शामिल ना होने की बात कही।
प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी युवराज और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी की जनसभा उस क्षेत्र में हो रही है जहां से वह विधायकी का चुनाव लड़े और 40 हज़ार से अधिक वोटों को हासिल किया लेकिन इस जनसभा के दौरान कुछ चापलूस और तथाकथित नेताओं ने स्वयं ही जनसभा की तैयारी कर ली है और उनसे किसी भी तरह की राय नहीं ली गई है। जब उन्होंने स्वयं आयोजकों से वार्ता कर कुछ मुद्दे रखने की बात कही जिससे पार्टी मजबूत हो सके तो तथाकथित नेताओं ने इस जनसभा में इन मुद्दों को शामिल ना किए जाने का ऐलान कर दिया है जिससे पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और उनके समर्थकों में नाराजगी है।
पूर्व जिला अध्यक्ष बृजेश चाहर ने साफ किया कि कि वह जनसभा में शामिल नहीं होंगे और उनका कोई समर्थक व पार्टी के वरिष्ठ नेता भी जनसभा में नहीं पहुंचेंगा। फिलहाल जिस तरह से पार्टी नेताओं ने पार्टी उपाध्यक्ष जयंत चौधरी की जनसभा का विरोध करना शुरू कर दिया है उसे साफ है कि पार्टी में कुछ भी सही नहीं चल रहा है