Home » केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के इस जवाब को लेकर प्रियंका गांधी ने मोदी-योगी को घेरा

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के इस जवाब को लेकर प्रियंका गांधी ने मोदी-योगी को घेरा

by admin
Priyanka Gandhi surrounded Modi-Yogi regarding this answer of Union Minister Smriti Irani

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी की ओर से राज्यसभा में एक प्रश्न के एक उत्तर में दिए गए जवाब का हवाला देते हुए शुक्रवार को ट्वीट कर भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को कुपोषण में नंबर एक बना दिया है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘संसद में भाजपा सरकार की मंत्री (स्मृति) ने बताया कि देश में सबसे ज्यादा कुपोषित बच्चे (लगभग 4 लाख) उत्तर प्रदेश में हैं। प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी खुद को खुद से ही ‘नंबर 1’ का खिताब देते रहे और ‘डबल इंजन’ की धोखाधड़ी करके कुपोषण में उप्र को नंबर 1 बना दिया।’’

गौरतलब है कि सरकार की ओर से बृहस्पतिवार को कहा कि देश में छह माह से छह साल की उम्र के नौ लाख से अधिक अत्यंत कुपोषित बच्चों की पहचान की गई है जिनमें से 3,98,359 बच्चे उत्तर प्रदेश के हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि देश भर में 9,27,606 ऐसे बच्चों की पहचान की गई है जो अत्यंत कुपोषित हैं और जिनकी उम्र छह माह से छह साल के बीच है।

कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अलका लांबा ने भी इस आंकड़े पर केंद्र और राज्य सरकार दोनों को लपेटे में लिया और कहा कि “ईरानी जी, कुपोषण के इस आंकड़े को आप अपनी और अपनी डबल इंजन की सरकार की उपलब्धि ही मानिये। यह बच्चे ही नहीं, देश के भविष्य भी हैं जो आपके राज में आज भी कुपोषण का शिकार हैं।

Related Articles