Home » आगरा सहित चार शहरों में होगा हेलीपोर्ट का निर्माण, हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

आगरा सहित चार शहरों में होगा हेलीपोर्ट का निर्माण, हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

by admin
Heliport will be constructed in four cities including Agra, tourism will get a boost with the start of helicopter service

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश के चार शहरों लखनऊ, आगरा, मथुरा व प्रयागराज में हेलिकॉप्टर सेवा संचालित की जाएगी। पर्यटन नगरी आगरा, मथुरा व प्रयागराज में इसके लिए पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर हेलीपोर्ट का निर्माण कराया जाएगा। वहीं, लखनऊ में हेलीपोर्ट का निर्माण पर्यटन विभाग कराएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की पहली बैठक में पर्यटन विकास से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय किए गए।

आगरा के पर्यटन उद्यमी यहां पर्यटकों को आकर्षित करने और उन्हें बेहतर अनुभव कराने के लिए नए-नए आकर्षण विकसित करने की मांग करते रहे हैं। आगरा में लखनऊ एक्सप्रेस-वे और इनर रिंग रोड के बीच मदरा में लोक निर्माण विभाग द्वारा 4.95 करोड़ रुपये से हेलीपोर्ट बनाया गया है। करीब पांच एकड़ जमीन में बनाए गए हेलीपोर्ट में अभी कुछ काम शेष हैं। इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ जनवरी, 2019 को कोठी मीना बाजार मैदान में हुई रैली में किया था।

हेलीपोर्ट से हैलीकाप्टर के माध्यम से पर्यटकों को ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी आदि स्मारकों का हवाई दर्शन कराने की योजना है। इसका इस्तेमाल अन्य पर्यटन शहरों तक आने-जाने के लिए भी हो सकेगा। इससे आगरा के पर्यटन में नया आकर्षण जुड़ेगा।

Related Articles