Home » कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों में भाजपा नेता के साथ की मारपीट, कपड़े फाड़े, वीडियो वायरल

कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों में भाजपा नेता के साथ की मारपीट, कपड़े फाड़े, वीडियो वायरल

by admin
BJP leader assaulted among farmers protesting agriculture law, tore clothes, video viral

Rajasthan. शुक्रवार को गंगानगर के जिला मुख्यालय पर किसानों ने भारतीय जनता पार्टी के एक नेता कैलाश मेघवाल के साथ हाथापाई कर दी और उनके कपड़े भी फाड़ दिए। भाजपा नेता के साथ हाथापाई होता देख पुलिस मौके पर पहुँच गयी। बमुश्किल किसान नेताओं के सहयोग से पुलिस भाजपा नेता कैलाश मेघवाल को आक्रोशित किसानों से छुड़ा पाई। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

घटना गंगानगर जिले के गंगासिंह चौक की है। बताया जाता है कि केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में किसान धरना दे रहे थे तो वहीं भाजपा किसानों की सिंचाई पानी की मांग व राज्य की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर धरना आयोजित किया था लेकिन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने इलाके में बीजेपी के किसी भी कार्यक्रम का विरोध करने की घोषणा पहले ही कर रखी थी।

इसी दौरान भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल का वहाँ से गुजरना हुआ। किसानों ने भाजपा नेता मेघवाल से हाथापाई कर दी। घटना में मेघवाल का कुर्ता भी फट गया और लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया।

भाजपा नेता के साथ हाथापाई देख पुलिस मौके पर पहुँची और किसान नेताओं के साथ मिलकर मेघवाल को वहां से बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार पुलिस ने किसानों को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया।

Related Articles