Home » कोविड जांच कराने जा रही गर्भवती महिला की सड़क पर हुई डिलीवरी, दोबारा फिर हुई प्रसव पीड़ा तो हुआ ये

कोविड जांच कराने जा रही गर्भवती महिला की सड़क पर हुई डिलीवरी, दोबारा फिर हुई प्रसव पीड़ा तो हुआ ये

by admin

आगरा। लॉकडाउन के वक्त कोविड 19 की जांच कराने जिला अस्पताल जा रही एक महिला ने दो बच्चियों को जन्म दिया है। ताज्जुब की बात यह है कि इस महिला की एक बच्ची की डिलीवरी ऑन रोड हुई है जबकि दूसरी बच्ची की डिलीवरी जिला अस्पताल में हुई है।

दरअसल लोहामंडी इलाके की रहने वाली एक महिला प्रसव पीड़ा से ग्रसित कोविड-19 की जांच कराने जिला अस्पताल जा रही थी। रिक्शे में सवार लोहामंडी निवासी गर्भवती महिला की प्रसव पीड़ा साईं की तकिया चौराहे पर हुई। प्रसव पीड़ा के कारण महिला रिक्शे से उतर गई और महिला ने ऑनरोड ही एक बच्ची को जन्म दे दिया।

डिलीवरी ऑन रोड की खबर सुनते ही जिला अस्पताल के स्टाफ ने साईं की तकिया चौराहे की ओर दौड़ लगा दी और सड़क पर बच्ची को जन्म देने वाली महिला को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में महिला का चेकअप चली रहा था कि प्रसव पीड़ा से ग्रसित इस महिला ने एक और बच्ची को जन्म दिया है। चिकित्सकों के मुताबिक महिला और दोनों बच्चियां इस समय पूर्णतः स्वस्थ है।

फिलहाल महिला को जिला अस्पताल में ही एडमिट रखा गया है और चिकित्सक जच्चा और बच्चा दोनों की देखरेख कर रहे हैं। डिलीवरी ऑन रोड की खबर ताजनगरी में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Related Articles