Home आगरा डेंगू वार्ड में भर्ती हुआ एक और मरीज़, निजी लैब की रिपोर्ट में हुई पुष्टि

डेंगू वार्ड में भर्ती हुआ एक और मरीज़, निजी लैब की रिपोर्ट में हुई पुष्टि

by admin

Agra. आगरा के जिला अस्पताल में डेंगू का एक और मरीज भर्ती हो गया है। कई दिनों से लगातार तबीयत बिगड़ने पर मरीज जिला अस्पताल में चिकित्सकों को दिखाने के लिए पहुंचा था। चिकित्सकों ने मरीज के लक्षण देख उसकी डेंगू की जांच कराई और उसे डेंगू वार्ड में भी भर्ती कर दिया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। हालांकि मरीज ने अपनी प्राइवेट जांच भी कराई थी जिसमें उसकी डेंगू की पुष्टि हुई थी लेकिन जिला अस्पताल के चिकित्सक एक बार फिर जिला अस्पताल में उसकी डेंगू की जांच करा रहे हैं।

ताजगंज निवासी मोहित जैन की पिछले 15 दिनों से तबियत बिगड़ रही थी। लगातार बुखार आ रहा था। दवाई लेने के बाद भी कोई सुधार नहीं आया। मरीज के परिजनों ने मोहित को चिकित्सक को दिखाया। प्राइवेट चिकित्सक ने उनकी कई जांच कराई जिसमें डेंगू भी शामिल था। प्राइवेट पैथोलॉजी की जांच में मोहित को डेंगू की पुष्टि हुई जिसके बाद मोहित इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा।

जिला अस्पताल में चिकित्सकों को दिखाने के बाद उसने अपनी प्राइवेट पैथोलॉजी की रिपोर्ट भी दिखाई। हालांकि डेंगू के लक्षण दिखने पर चिकित्सकों ने भी अपने यहां पर उसकी डेंगू की जांच कराई है और मोहित को डेंगू वार्ड में भर्ती भी कर लिया गया है।

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. ए के अग्रवाल ने बताया कि आज एक मरीज आया था जिसमें डेंगू के लक्षण दिखाई दे रहे थे। उसने प्राइवेट पैथोलॉजी से भी जांच कराई है जिसमें डेंगू की पुष्टि हुई है। आज उस मरीज को डेंगू वार्ड में भर्ती कर लिया गया है, साथ ही अपने यहां भी उसकी डेंगू की जांच कराई जा रही है। चिकित्सकों ने उस मरीज के लक्षण देखकर इलाज शुरू कर दिया है। रिपोर्ट में जो भी आएगा उसके हिसाब से मरीज का उचित इलाज किया जाएगा।

अगर आपको आगरा और आगरा शहर के आसपास से जुड़ी सभी ब्रेकिंग न्यूज़ से अपडेट रहना है। अभी तक आप व्हाट्सएप ग्रुप से नहीं जुड़े हैं तो मून ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
https://chat.whatsapp.com/BpgZvsh7qm0LQz2pRz3FW6

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: