फिरोजाबाद। शिकोहाबाद नगर के पक्का तालाब स्थित बैंक ऑफ इंडिया में अचानक विषैली गैस फैलने से बैंक में अफरा तफरी मच गयी। विषैली गैस के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी होने लगी। बैंक में विषैली गैस फैलने के कारण लोगों ने बाहर की ओर दौड़ लगाकर अपनी जान बचाई। बैंक प्रशासन ने ग्राहकों को बाहर निकल जाने का अलर्ट जारी कर दिया और इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
बैंक से बाहर आये लोगों में बताया कि काफी समय से बैंक में कोई जहरीली गैस लीक हो रही है जिसके कारण बैंक के मौजूद हर व्यक्ति को परेशानी हो रही है। कुछ लोगों की तबियत अचानक बिगड़ गयी और उन्हें उल्टियां तक हो गयी। बैंक प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है जिसके बाद बैंक कर्मचारी भी बाहर आकर बैठ गए है।

इस विषैली गैस के कारण बैंक में बैंकिंग संबंधित काम भी पूरी तरह प्रभावित हुआ। बैंक प्रशासन का कहना था कि इस मामले की जांच की जा रही है कि आखिरकार यह जहरीली गैस कहाँ से आ रही है।