Home » एकलव्य स्टेडियम में 15वें मून स्कूल ओलंपिक का हुआ रंगारंग आगाज

एकलव्य स्टेडियम में 15वें मून स्कूल ओलंपिक का हुआ रंगारंग आगाज

by admin

आगरा। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू हुए 15वें मून स्कूल ओलंपिक का उद्घाटन समारोह बेटियों को समर्पित रहा। पिछले 15 वर्षों से निरंतर आगरा शहर में खेलों का माहौल बनाने और स्कूली बच्चों को खेलों के प्रति प्रेरित करने में एक मील का पत्थर साबित हुए मून स्कूल ओलंपिक में इस वर्ष लगभग 15,000 से अधिक छात्र-छात्राएं हिस्सा लेने आए हैं जो अगले 6 दिनों तक मैदान में पसीना बहाते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी के साथ साथ विभिन्न गेम्स की चैंपियन ट्रॉफी और लगभग 1000 मेडल के लिए संघर्ष करेंगे।

उद्घाटन समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई। मुख्य अतिथि व ऑल माउंट एवरेस्ट फतह कर चुकी मेघा परमार ने मून स्कूल ओलंपिक का झंडा फहराया। साथ ही मंच पर मौजूद विशिष्ट अतिथि सांसद एसपी सिंह बघेल की धर्मपत्नी मधु बघेल, सांसद राजकुमार चाहर की धर्मपत्नी विजय लक्ष्मी चाहर, मेयर नवीन जैन की धर्मपत्नी व पीएनसी की निदेशिका रेनू जैन और समाज सेविका हृदेश चौधरी ने संयुक्त रूप से हरे वा सफेद गुब्बारे उड़ाकर शांति व हरियाली का संदेश दिया।

महिला सशक्तिकरण की दिखी झलक

मून स्कूल ओलंपिक का होस्ट पार्टनर स्कूल भी इस बार एक बालिका इंटर कॉलेज ही है। बलकेश्वर स्थित गणेश राम नगर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इस वर्ष ओलंपिक का होस्ट पार्टनर है। स्वागत व मार्च पास्ट होने के बाद ओलंपिक खेलों की मशाल जलाई गई और खिलाड़ी इस मशाल को लेकर मैदान के चारों ओर चक्कर काटते हुए मंच पर पहुंचे। वही मंच पर मून स्कूल ओलंपिक के मुख्य संरक्षक लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यमंत्री राकेश शर्मा रहे।

उन्होंने कहा कि यह आयोजन आगरा शहर की पहचान बन चुका है और आगरा जिले के सभी स्कूलों के बच्चों को खेलने का एक विशेष मंच प्रदान कर रहा है जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। वही खेल मैदान पर मौजूद छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मेघा परमार ने अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए विशेषकर महिला ख़िलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कविता के माध्यम से खिलाड़ियों को हर पल आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान मंच पर मौजूद सभी महिला अतिथियों ने मून स्कूल ओलंपिक की ओर से दिए गए इस अवसर का पूरा लाभ उठाते हुए मैदान पर शानदार प्रदर्शन पूरी ईमानदारी के साथ करने की अपील की और आयोजकों को धन्यवाद दिया कि वह निरंतर इसी तरह से बच्चों के लिए इस आयोजन को जारी रखें।

ख़ेल के गुरुओं को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान खेलों के प्रति समर्पित रहने और खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए आगरा शहर की एक प्रतिभा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। क्रिकेट में आगरा का नाम पूरे देश में रोशन कर रही क्रिकेटर पूनम यादव के कोच मनोज कुशवाह को एचके पालीवाल खेल रत्न अवार्ड से नवाजा गया और उन्हें शॉल व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं खेल एसोसिएशन को भी प्रतिवर्ष सम्मानित किया जाता है जिसमें इस वर्ष यह अवार्ड शतरंज एसोसिएशन को सम्मानित किया गया और यह सम्मान जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव को दिया गया।
वही सभी अतिथियों को मून स्कूल ओलंपिक की स्मृतियां सदैव जीवंत बनाए रखने के लिए स्मृति चिन्ह देकर आयोजन समिति के सदस्यों ने सम्मानित किया।

सम्मान समारोह के बाद सिलसिला शुरू हुआ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का। जिसमें सबसे पहले गणेश राम नगर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर बालिकाओं ने शानदार प्रस्तुति दी। छोटी-छोटी बालिकाएं हाथों में रिंग लिए मैदान पर अपनी प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह रही थी। इसके अलावा गायत्री पब्लिक स्कूल, होली पब्लिक स्कूल और सेंट एंड्रयूज स्कूल की प्रस्तुतियां भी शानदार रही और उन्होंने दर्शकों की जमकर तालियां बटोरी। यह रहे मौजूद रू-समारोह के दौरान विभिन्न स्कूलों के प्रबंधक गणमान्य हस्तियां मौजूद रही जिसमें सेंट एंड्रयूज स्कूल के निदेशक डॉ गिरिधर शर्मा, मारिया स्कूल के निदेशक डॉ एसके मोहन, रमेश वाधवा, शोभित गोयल, आशीष शर्मा, छोटे लाल बंसल, दीपक माहेश्वरी, संजय कालरा, मूल स्कूल ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष वीके सिंघल, कन्वीनर केएन कौशिक, आयोजन सचिव उमेश शर्मा, स्वागत अध्यक्ष विनोद शीतलानी, उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन जिला ओलंपिक संघ के सचिव राहुल पालीवाल, एडवोकेट विनय पथरिया और राजीव दीक्षित ने किया। समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत मून टीवी के मनीष तिवारी, जसबीर सिंह, विकास यादव, प्रशांत कुलश्रेष्ठ, पुष्पेंद्र शर्मा, शुभ्रा शर्मा, अंजलि, रश्मि, राकेश ने किया। वहीं व्यवस्था संभालने में हरिओम, अनिल चौधरी, विनीत वर्मा, तारा का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles