Home » ‘पापा’ संस्था ने सेंट एंथोनी स्कूल और अभिभावकों के बीच हुए विवाद को सुलझाया, 30 सितंबर तक करें ये आवेदन

‘पापा’ संस्था ने सेंट एंथोनी स्कूल और अभिभावकों के बीच हुए विवाद को सुलझाया, 30 सितंबर तक करें ये आवेदन

by admin
'Papa' institution resolved the dispute between St. Anthony's school and parents, apply by September 30

आगरा। सेंट एंथोनी स्कूल द्वारा एक मुश्त मांगी जा रही फीस, ऑनलाइन क्लास के बच्चों को जोड़ने की मांग को लेकर बुधवार को टीम पापा के राष्ट्रीय संयोजक दीपक सरीन के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पेरेंट्स सेंट एंथोनी स्कूल पहुंचे। इस दौरान टीम ‘पापा’ के दीपक सरीन ने स्कूल के प्रबंधन से अभिभावकों की समस्याओं को लेकर वार्ता की और उनके समाधान की भी मांग की। काफी देर तक चली बैठक के बाद उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के अनुसार किस्तों में फीस लेने व ऑनलाइन क्लास व परीक्षा पेपर लेने की बात रखी गयी जिस पर एंथोनी के स्कूल प्रबंधन ने जो बच्चे ऑफलाइन नहीं आ सकते हैं, उनसे मेडिकल और एप्लीकेशन देने के लिए कहा और किस्तों में फीस लेने के मुद्दे पर अपनी सहमति प्रदान की।

आपको बताते चलें कि पिछले दिनों इन दोनों मुद्दों को लेकर अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के बीच काफी तकरार हुई थी और स्कूल के प्रधानाचार्य ने सभी अभिभावकों को बाहर निकाल दिया था। सभी से एकमुश्त फीस जमा करने के निर्देश जारी कर दिए थे तो वही बच्चों की ऑनलाइन क्लास भी नहीं हो रही थी जिससे अभिभावक काफी परेशान थे

दीपक सरीन ने स्कूल प्रबंधक को धन्यवाद देते हुए कहा कि ‘अभिभावक और स्कूल के बीच पुराना रिश्ता है। स्कूल को पेरेंट्स के संग इस बुरे दिनों में अपनी सहानुभूति दिखानी चाहिए।’ स्कूल प्रबंधन ने दीपक सरीन से कहा कि जो बच्चे स्कूल नहीं आ सकते और किस्तों में फ़ीस जमा करना चाहते हैं, 30 सितंबर की सुबह आप सभी अभिभावकों के प्रार्थना पत्र और मेडिकल हमें सबमिट कर दीजिएगा।

इस मौके पर मनोज गोयल, सुमित सक्सेना, राखी सिंह, फिरोजा खान, डॉक्टर वेदांत रॉय, राकेश चावला, नरेंद्र अग्रवाल, प्रेमचंद, वैष्णवी कुमारी, तृप्ति सिंह, विवेक खंडेलवाल, अर्जुन रौतेला, विकास कक्कड़ व अमित सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles