जम्मू कश्मीर के राजौरी स्थित सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान द्वारा किए गए सीज़फायर उल्लंघन में सिपाही लक्ष्मण गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे जिसके बाद उनकी मौत हो गई। एएनआई से मिली रिपोर्ट के मुताबिक सिपाही के शहीद होने की पुष्टि हुई है।
जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के पास नियंत्रण रेखा (LOC) पर 3 फरवरी को पाकिस्तानी गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि एलओसी पर सीज़फायर उल्लंघन कर पड़ोसी मुल्क द्वारा की जा रही लगातार गोलीबारी में नए साल में अब तक चार जवान शहीद हो चुके हैं।बता दें सिपाही लक्ष्मण जोधपुर राजस्थान के रहने वाले थे।

रक्षा प्रवक्ता के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की सेना ने बुधवार को सुंदरबनी में बिना उकसावे के सीज़फायर का उल्लंघन कर फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में लक्ष्मण गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गर्ह।हालांकि इस दौरान भारतीय जवानों ने भी इस गोलीबारी का करारा जवाब दिया। प्रवक्ता ने बताया कि सिपाही लक्ष्मण एक बहादुर, प्रेरणादायी और समर्पित जवान थे। भारतवर्ष उनकी शहादत और कर्तव्य के प्रति उनकी निष्ठा को हमेशा याद रखेगा।बता दें इसी साल जनवरी में पाकिस्तानी गोलीबारी में सेना के तीन जवान शहीद हुए थे।