आगरा। लोधा क्षेत्र के गांव बरौठ-छज्जूमल में हुए गोकशी कांड को अखिल भारत हिंदू महासभा में रोष व्याप्त है। इस मामले में अभी तक कोई उचित कार्यवाही न होने और इस कांड को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी न होने से नाराज अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता थाना लोधा के लिए रवाना हुए लेकिन रास्ते में ही अलीगढ़ प्रशासन ने मडराक टोल पर उन्हें रोक लिया। हिन्दूवादियों के प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर एसपी देहात, सीओ सहित कई थानों का फोर्स के साथ टोल पर पहुँच गए और पीएससी बल को भी बुला लिया गया। टोल पर पहुँचते ही हिंदू महासभा के पदाधिकारियों का लोधा थाना जाने को लेकर प्रशासन से जबरदस्त टकराव हुआ।
पुलिस प्रशासन की इस कार्यवाही से नाराज हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने ‘गोकशी नहीं होने देंगे’ जैसे नारों के साथ प्रदर्शन किया और गोकशी को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। हिन्दूवादियों के प्रदर्शन को लेकर अलीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी बातों को सुना और इस मामले में उचित कार्यवाही होने का आश्वासन दिया। इस दौरान अखिल भारत हिंदू महासभा राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट ने एक ज्ञापन एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा और संबंधित क्षेत्र के सीओ और चौकी प्रभारी को तत्काल सस्पेंड किये जाने की मांग की।
बरौठ-छज्जूमल गांव में गोशाला बनी हुई है। बताया जाता है कि शुक्रवार रात में इस गौशाला पर कोई चौकीदार नहीं रहता है। रात में गोकशों ने इसका फायदा उठाया और गोवंश चोरी करके पास ही चारागाह की जमीन पर ले जाकर गोकशी की घटना को अंजाम दे डाला। शनिवार सुबह जंगल में घूमने निकले ग्रामीणों ने भारी संख्या में गोवंश अवशेष देखे तो ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
हिंदू महासभा प्रदेश अध्यक्ष सचिन प्रताप सिंह भदोरिया ने बताया कि गांव में लगभग 20 गायों की हत्या की गई है और स्थानीय प्रशासन उन गोकशों तक अभी तक नहीं पहुंच पाया है। उन्होंने कहा अगर प्रशासन को गौकशों पर लगाम नहीं लगा सकता तो हिंदू महासभा कार्यकर्ता ऐसे गौ हत्यारों को गोली मारने का कार्य करेगा लेकिन उत्तर प्रदेश के अंदर गोकशी नहीं होने देगे।
जिला अध्यक्ष आगरा रौनक ठाकुर ने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर गोकशी होने वाले क्षेत्र के सीओ का तबादला नहीं हुआ तो कल 11:00 बजे लोधी थाने का महाघेराव किया जाएगा।