आगरा। सेंड कॉनरेड्स इंटर कॉलेज में नेशनल प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन यानि नपसा द्वारा अंतर विद्यालय अंगरेज नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 11 स्कूल टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ नपसा के अध्यक्ष संजय तोमर, सेंड कॉनरेड्स के उप प्रधानाचार्य फादर सुनील बारवा, नपसा कोषाध्यक्ष मोहित बंसल, सचिव राजपाल सोलंकी ने सामूहिक रूप से किया।
यह प्रतियोगिता सामाजिक कुरीतियों की थीम पर आधारित थी। सभी प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक से बढ़कर एक नाटक प्रस्तुत किए और दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। प्रतियोगिता में आगरा कॉलेज के प्रोफेसर डॉ सदान जाफरी और डीएवी कॉलेज की प्रधानाचार्य आरती जादौन जज के रूप में मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में अव्वल का खिताब विजेता होली पब्लिक स्कूल जबकि सेंट कॉनरेड्स ने द्वितीय और शिवालिक स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बेस्ट एक्टर अवॉर्ड बालकृष्ण श्रीवास्तव, बेस्ट एक्टर्स एवं बेस्ट कॉस्ट्यूम लव्या नाथ, बेस्ट सपोर्टिंग अवॉर्ड रिशिका जैन एवं बेस्ट स्टेज सेटिंग होली पब्लिक स्कूल में प्राप्त किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक गण मौजूद रहे। अंत में प्रधानाचार्य फादर सुनील बारवा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।