Agra. कोरोना संक्रमण के इस दौर में चारों ओर बेबसी और लाचारी की तस्वीरें दिखाई दे रही है। जिनकी रिपोर्टिंग करना भी दिल दहला देती है। कुछ ऐसी ही तस्वीरे ईदगाह बस स्टैंड के पास रोड के किनारे देखने को मिली। बदहवास अवस्था में एक युवक शव के पास बैठा हुआ था। उससे पूछताछ की तो पता चला कि वो पिता के साथ बिहार जा रहा था लेकिन रास्ते में ही पिता की अचानक से मौत हो गयी है।
बताया जाता है कि मृतक मौलवी है जो अपने बेटे के साथ राजस्थान से बिहार के लिए निकला था। मृतक के बेटे ने बताया कि रास्ते में अचानक से पिता की तबियत बिगड़ी तो राजस्थान परिवहन निगम के बस कंडक्टर ने उन्हें उतार दिया। पिता को थोड़ा आराम मिले इसलिए वो फुटपाथ पर पेड़ के किनारे बैठाया और पानी पिलाया। इसके कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गयी।
एक प्रत्यक्षदर्शी ऑटो चालक ने बताया कि वो कुछ समय पहले निकला था तो मौलवी जीवित थे लेकिन वापस आया तो पता चला कि उनकी मौत हो गयी। फिलहाल लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी लेकिन मृतक का बेटा इसलिए परेशान है कि वो अपने पिता के मृत शरीर को अपने घर कैसे ले जाएगा।