Home आगरा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ ने किया विचार गोष्ठी का आयोजन

स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ ने किया विचार गोष्ठी का आयोजन

by admin

आगरा। स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ जनपदीय कार्यालय, लंगड़े की चौकी, आगरा पर एक विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बैजनाथ परिव्राजक, सुरेश चन्द सक्सेना एवं जयंती प्रसाद द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। दीप पूजन संदीप तिवारी द्वारा कराया गया।

विचार गोष्ठी से पहले जयंती प्रसाद ने युवा गीत – ‘‘नौजवानों उठो वक्त यह कह रहा, खुद को बदलो जमाना बदल जायेगा’’ गाकर माहौल का समां बांधा। इसके बाद उद्बोधन देते हुए जयंती प्रसाद ने कहा कि युग परिवर्तन हेतु हमें गुरु की जरूरत नहीं पड़ती। गुरु स्वंय अपने शिष्य को खोजता है। जैसे पूज्य गुरुदेव पँ. श्रीराम शर्मा आचार्य जी को उनके दादा गुरु ने खोजा, इससे पूर्व गुरुदेव के पहले जन्म सन्त रामकृष्ण परमहंस ने नरेन्द्र दत्त जी (स्वामी विवेकानन्द) को खोजा। स्वामी विवेकानन्द ने अपना पूरा जीवन समाज हित में लगा दिया। हम भी अपने गुरु के सच्चे शिष्य बनकर ऐसे कार्य करें कि आगे आने वाली पीढ़ी गर्व महसूस करे।

सन्दीप तिवारी ने जनपदीय युवा प्रकोष्ठ कार्यालय की प्रथम वर्षगाँठ एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में अपना योगदान देने हेतु पधारे सभी परिजनों एवं युवा शक्ति को धन्यवाद दिया। साथ ही स्वामी विवेकानंद के जीवनकाल पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार उन्होंने अपना जीवन भारतीय संस्कृति, धर्म रक्षा एवं समाज हित में लगा दिया।

उमेश चन्द्र कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान में युवा शक्ति को अपने-अपने दृष्टिकोण में सुधार लाने की आवश्यकता है। शिवांक उपाध्याय ने कहा कि युवा प्रकोष्ठ के सभी युग सैनिक नये सक्रिय युवाओं को जोड़कर अपनी टीम बनाकर मिशन के कार्यों में जुट जायें।

गिरधर गोपाल ने विगत कार्य योजनाओं के बारे में बताया तथा प्रान्तीय युवा प्रकोष्ठ द्वारा निर्देशित वर्ष 2023 की आवश्यक कार्ययोजनाओं के बारे में सभी को अवगत कराया।

वरिष्ठ परिजन बैजनाथ ने युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ सभी का आभार एवं धन्यवाद किया। कार्यक्रम संचालन एवं मार्गदर्शन जिला समन्वयक सुरेशचन्द्र सक्सेना ने किया।

इस मौके पर सुरेशचन्द्र सक्सेना, जयन्ती प्रसाद कुशवाहा, बैजनाथ, सन्दीप तिवारी, गिरधर गोपाल, उमेश कुशवाहा, शिवांक उपाध्याय, प्रशान्त बाबू, ज्ञानेन्द्र शर्मा, पंकज कुमार, जयप्रकाश, प्रशांत शर्मा, विवेक सक्सेना, रजत, राहुल, आदि उपस्थित रहे।

इसके साथ ही यह कार्यक्रम बिचपुरी ब्लाॅक में) वेद एजुकेशनल एकेडमी, बिचपुरी में पूजा तिवारी द्वारा, पिनाहट ब्लाॅक में गजाधर इण्टर काॅलेज, मरैयन का पुरा, पिनाहट में प्रभंजन शर्मा द्वारा कराया गया।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: