Home » संपत्ति कार्यालय से फाइलें गायब होने पर अधिकारियों में हड़कंप, चार कर्मचारी के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज़

संपत्ति कार्यालय से फाइलें गायब होने पर अधिकारियों में हड़कंप, चार कर्मचारी के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज़

by admin

आगरा। जनपद आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के आवास विकास सेक्टर 13 में स्थित आवास विकास के संपत्ति कार्यालय से कमलानगर और सिकंदरा योजना के जरूरी दस्तावेज और फाइलें से गायब हो गई है। फाइलें गायब हो जाने के बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। जरूरी दस्तावेज गायब होने की सूचना विभागीय अधिकारियों ने अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करा दी है। इस मामले में थाना सिकंदरा में आवास विकास विभाग के संयुक्त आवास आयुक्त आगरा हिमांशु गौतम की तहरीर पर थाना सिकंदरा पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।

दरअसल सिकंदरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 13 में आवास विकास का कार्यालय स्थित है। मामला बीती रात का है जब आवास विकास कार्यालय के संपत्ति कार्यालय कमलानगर और संपत्ति कार्यालय सिकंदरा योजना की कुछ फाइलें और जरूरी दस्तावेज गायब हो गए। कार्यालय आने वाले अधिकारियों को जब इस बात की जानकारी हुई तो पैरों तले जमीन खिसक गई। अधिकारियों ने इस मामले से अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया और सिकंदरा थाने में तहरीर दी। संयुक्त आवास आयुक्त आगरा जोन हिमांशु गौतम की तहरीर पर थाना सिकंदरा पुलिस विभाग के चार कर्मचारी बनवारीलाल, खेमकरन, अनिरुद्ध गौतम और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दस्तावेज गायब होने के बाद विभाग में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद इस मामले में कई और कर्मचारियों की गर्दन भी फंस सकती है।

Related Articles

Leave a Comment