Home » आगरा के एक्टिव केस की संख्या 300 के पास पहुंची, आज आये 29 मामले

आगरा के एक्टिव केस की संख्या 300 के पास पहुंची, आज आये 29 मामले

by admin

आगरा। आज 2 अगस्त को कोरोना के 29 नए मामले आने के बाद आगरा में कोरोना संक्रमित की संख्या 1870 पहुंच गयी है। अभी तक कोरोना पॉजिटिव 100 की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 295 हो गयी है। आगरा से कोरोना संक्रमित भाजपा विधायक के घर से लगातार कोरोना मरीज़ सामने आ रहे हैं। विधायक की पत्नी, बेटे और पुत्रवधू के बाद घर में काम करने वाली दो नौकरानी भी कोरोना पॉजिटिव आई हैं। दोनों सदर की रहने वाली हैं।

इसके अलावा आज आये कोरोना के नए मामलों में 48 साल के छीपीटोला निवासी मरीज, 53 साल के आवास विकास कॉलोनी निवासी मरीज, 73 और 55 साल के फतेहाबाद निवासी मरीज, 46 साल के जैतपुर कला, 10 साल की चांदी चौक पिनाहट, 62 साल के जैतपुर कला, 25 साल के फतेहाबाद, 52 साल के राहुल नगर बोदला, 27 साल के किरावली निवासी मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

आज रविवार को 17 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1475 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या 295 हो गयी है। अब तक 54960 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

Related Articles