Home » NSUI आगरा ने राममंदिर निर्माण के लिए भेजी सहयोग राशि

NSUI आगरा ने राममंदिर निर्माण के लिए भेजी सहयोग राशि

by admin

आगरा। राम मंदिर को लेकर सर्वोच्च न्यायालय फैसला आया है उसे सर्व समाज और सर्व धर्मों के लोगों ने स्वीकार किया है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने सर्वोच्च न्यायालय का सम्मान करते हुए उसके इस फैसले को देशहित और समाज हित में बताया है। सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले के बाद विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। अयोध्या में जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण हो इसके लिए कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष बिलाल अहमद ने सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान एनएसयूआई जिला अध्यक्ष बिलाल अहमद ने राममंदिर निर्माण में सहयोग करने के उद्देश्य से 1100 रुपये का चेक सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा और इस धनराशि को राम मंदिर निर्माण के ट्रस्ट को भेजने और मंदिर का निर्माण जल्द शुरू करने की मांग की। सिटी मजिस्ट्रेट ने एनएसयूआई को आश्वस्त किया कि यह चेक राम मंदिर निर्माण के ट्रस्ट को भेज दिया जाएगा।

एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष बिलाल अहमद का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला है उसे वे स्वीकार करते हैं। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में मुस्लिम समाज भी अपना सहयोग कर रहा है। आज एनएसयूआई ने भी राम मंदिर निर्माण के लिए 1100 रुपए का चेक प्रशासन को सौंपा है और जल्द ही एनएसयूआई राम मंदिर निर्माण के लिए एक बड़ी धनराशि का भी सहयोग देगी।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष का कहना था कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही सर्व धर्मों का सम्मान करती हुई आई है और लोगों के बीच भाईचारा प्रेम बना रहे इसके लिए लगातार प्रयास करती रही है। इस प्रयास से उन लोगों को जवाब देने का काम किया जा रहा है जो मंदिर-मस्जिद के नाम पर लोगों में नफरत की दीवार खड़ी करके अपनी सियासी रोटी सेकते हैं। अब युवा इस तरह की ओछी राजनीति के बहकावे में नहीं आएगा और बल्कि देश को स्वरूप सर्वोपरि मानकर कदम उठाएगा।

इस दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विलाल अहमद, विवेक गौतम, बलवीर सोन, राज माधव पाठक, प्रभलीन कौर मल्होत्रा, रोहित सागर मौजूद रहे

Related Articles