Home » निष्काम टीम ने आगरा कैंट स्टेशन पर किया निःशुल्क भोजन वितरण

निष्काम टीम ने आगरा कैंट स्टेशन पर किया निःशुल्क भोजन वितरण

by admin

आगरा। पिछले काफी समय से गरीब व जरूरत मंद व्यक्ति को भोजन कराने का काम निष्काम टीम की ओर से किया जा रहा है। इस सेवा कार्य के 50वें दिन निष्काम टीम आगरा कैंट स्टेशन पहुँची। जहाँ पर निष्काम टीम के सदस्यों ने गरीब असहाय लोगों को भोजन कराया। दलजीत सिंह सेतिया द्वारा गुरु की अरदास के साथ भोजन वितरण की शुरुआत की। स्टेशन पर मौजूद गरीब लोग भोजन पाकर लोग काफी खुश नजर आए और निष्काम टीम के इस प्रयास की सराहना की।

निष्काम टीम आगरा द्वारा गुरु नानक के 550 साल को समर्पित इस सेवा को शुरू किया है। निष्काम टीम द्वारा हर रोज अलग-अलग जगह इस सेवा को किया जाता है। हॉस्पिटल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, झुग्गी झोंपड़ियों आदि जगह मिष्ठान, रोटी सब्जी, कढ़ी- चावल, जल बड़े श्रद्धा भाव के साथ गुरु के शब्द गुरबाणी के बीच सतनाम वाहेगुरु के जाप के साथ सभी धर्म के लोगों में वितरित किया जाता है। इस सेवा के माध्यम से गुरु नानक के संदेश कृत करो, वन्ड्के छक्कों, नाम जपो, का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।

निष्काम टीम के श्याम भोजवानी का कहना है कि गुरु की दी हुई कमाई का दसवंत रोज लंगर की सेवा में समर्पित कर रहे हैं। इस सेवा के माध्यम से जगह जगह लंगर सेवा को किया जा रहा है।

इस दौरान दलजीत सिंह सेतिया, श्याम भोजवानी, मनजीत सिंह, गुरमीत सिंह सलूजा, सतीश अरोड़ा, सनी सेतिया, अरविंद सिंह, चरनजीत सिंह, चंद्र बत्रा, केशव गुरानी, लकी सेतिया, सेवादार शिवजी आदि मौजूद रहे।

Related Articles