Home » “बाबा का ढाबा” की कहानी में आया नया ट्विस्ट, जानिए बाबा ने यूट्यूबर गौरव वासन से क्या कहा

“बाबा का ढाबा” की कहानी में आया नया ट्विस्ट, जानिए बाबा ने यूट्यूबर गौरव वासन से क्या कहा

by admin
New twist in the story of "Baba Ka Dhaba", know what Baba told to YouTuber Gaurav Vasan

बाबा का ढाबा के मालिक बुजुर्ग कांता प्रसाद और यूट्यूबर गौरव वाहन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार यह सुर्खियां किसी आरोप-प्रत्यारोप को लेकर नहीं है बल्कि उस झगड़े के खत्म होने की हैं, जो बाबा और यूट्यूबर गौरव वासन के बीच बना हुआ था। वहीं कुछ दिन पहले अपनी गलती का एहसास करते हुए बाबा कांता प्रसाद ने यूट्यूबर गौरव वासन से हाथ जोड़कर माफी मांगी थी। बता दें पिछले वर्ष अक्टूबर 2020 में बाबा का ढाबा फेमस करने वाले यूट्यूबर गौरव वासन ने बाबा की मदद के तौर पर उनका वीडियो बनाकर अपलोड किया था जिसके बाद बाबा कांता प्रसाद को दुनिया भर के लोगों ने भरपूर स्नेह दिया और उनकी आर्थिक मदद की।

इस वीडियो के अपलोड होने के बाद बाबा रातों-रात सुर्खियों में छा गए। लेकिन इसके बाद अचानक बाबा कांता प्रसाद और गौरव वासन के बीच रुपए की लेनदेन को लेकर विवाद गरमा गया और इस दौरान बाबा कांता प्रसाद ने गौरव वासन पर गंभीर आरोप लगाए। लेकिन अब यह विवाद समाप्त हो गया है और कहानी में एक नया ट्विस्ट आ गया है। दरअसल जब यूट्यूबर गौरव वासन बाबा का ढाबा के मालिक से मिलने पहुंचे तो कांता प्रसाद फूट-फूट कर रोने लगे। इतना ही नहीं गौरव के पैर पकड़ने लगे। इस दौरान बाबा ने कहा कि वह गौरव के लिए अपनी जान भी दे सकते हैं और कहा कि आज गौरव ना होता तो उन्हें कोई नहीं जानता।

New twist in the story of "Baba Ka Dhaba", know what Baba told to YouTuber Gaurav Vasan

विगत वर्ष यूट्यूबर गौरव वासन ने ढाबा ना चलने से परेशान दंपत्ति का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था जिसके बाद रातों-रात बाबा लखपति हो गए थे। लेकिन फर्श से अर्श पर पहुंचने के बाद बाबा के तेवर बदल गए थे और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया था। इतना ही नहीं गौरव वासन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई थी।लाखों रुपए मिलने के बाद बाबा कांता प्रसाद ने साउथ दिल्ली के मालवीय नगर का ढाबा छोड़ कर रेस्टोरेंट खोल लिया था। लेकिन खर्चे ज्यादा और इनकम कम होने की वजह से बाबा को अपना रेस्टोरेंट बंद करना पड़ा और वापस अपने ढाबे पर लौटना पड़ा। इस दौरान बाबा कांता प्रसाद ने कहा कि मुझे गौरव के दोस्तों ने ही भड़काया था।इस पर गौरव ने भी बाबा को गले से लगा लिया और कहा कि आप बड़े हैं ,माफी कैसी। साथ ही कहा कि आज लोगों को पता चल गया होगा कि सच क्या था।

Related Articles