Home » 15 जून से 3 जुलाई के बीच होंगे जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव, अधिसूचना हुई जारी

15 जून से 3 जुलाई के बीच होंगे जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव, अधिसूचना हुई जारी

by admin
Schools up to class 8 will open in UP from July 1, these important decisions regarding exemption

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव 15 जून से 3 जुलाई के बीच संपन्न होगा। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की तारीखें तय कर दी गई है जिसके मुताबिक सूबे में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव आयोजित किया जाएगा।

सूबे में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से हो चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए वोटिंग 15 जून से 3 जुलाई के बीच संपन्न होगी। दरअसल त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे पिछले महीने मई में घोषित हो चुके हैं, लेकिन अब तक जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव की तारीखें घोषित नहीं हो सकी थीं। वहीं जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव के बाद ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव भी आयोजित किए जाएंगे।

Elections for the post of District Panchayat President will be held from June 15 to July 3, notification issued

अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने चुनाव अधिसूचना जारी करते हुए 15 जून से 3 जुलाई के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव कराये जाने को लेकर निर्देश दिए हैं। हालांकि चुनाव का कार्यक्रम विस्तार से बाद में चुनाव आयोग की ओर से जारी किया जाएगा। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी वर्चस्व स्थापित ना कर पाए इसलिए विपक्षी दलों में समाजवादी पार्टी अपना पूरा दमखम लगाए हुए है।

Related Articles