Home » सेंट कॉनरेड्स में शुरू हुआ नया शैक्षिक सत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से नन्हे मुन्ने बच्चों का हुआ स्वागत

सेंट कॉनरेड्स में शुरू हुआ नया शैक्षिक सत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से नन्हे मुन्ने बच्चों का हुआ स्वागत

by pawan sharma

आगरा। नये शिक्षा सत्र के प्रारंभ के साथ सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज में नर्सरी कक्षा में नवीन ऐडमिशन के बाद शिक्षा का सत्र प्रारंभ हो गया। भावी भविष्य की प्रथम सीढ़ी पर पहला कदम रखने के अवसर पर शिक्षा आरंभ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्रधानाचार्य कल्याण पॉल, वाइस प्रिंसिपल सुनील बावरा उपस्थित रहे। उनके साथ शिक्षकों ने भी छात्रों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। नन्हे छात्रों के स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे गए जिसमें छात्र-छात्राओं ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कर छात्रों का उत्साह के साथ स्वागत किया। नन्हे मुन्ने बच्चों से ईश्वर की प्रार्थना कराकर पहला अक्षर लिखवाया गया। फादर प्रिंसिपल कल्याण पॉल ने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और उनके बेहतर भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में शिक्षकों ने भी अपने विचारों के माध्यम से बच्चों को शुभ आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में जसविंदर कौर, हैप्पी शर्मा, धीरज सिंह, यमन दलामी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment