Home » विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिए साइबर योद्धा को मंत्र, गठबंधन पर जमकर बोला हमला

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दिए साइबर योद्धा को मंत्र, गठबंधन पर जमकर बोला हमला

by pawan sharma

आगरा। सींगना गांव स्थित ट्रेड सेंटर में आयोजित भाजपा के विजय संकल्‍प साइबर योद्धा कार्यक्रम में देरी से पहुँची विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों से विदेश मंत्री ने देर से पहुँचने पर माफी मांगी और संबोधन के दौरान साइबर योद्धाओं को प्रोत्साहित करते हुए ट्विटर फेसबुक और इंस्‍टाग्राम के माध्यम से पार्टी और प्रत्याशी का प्रचार करने के साथ साथ मतदाता तक पहुँचने की अपील की जिससे मताधिकार के प्रति मतदाताओं को प्रेरित किया जा सके।

केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि चुनाव युद्ध की तरह होता है। उसके लिये दो हथियार हैं सही तथ्य और प्रबल तर्क। संकल्प पत्र के जारी होने के बाद राष्ट्रवाद, अन्त्योदय और सुशासन पर टिका हुआ है। इसे जनता इन तीन कसौटियों पर नापे।

इसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कांग्रेस और गठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी और विपक्ष को नहीं पता देश की नब्‍ज किया है। जबकि देशवासी इस नब्ज को समझ चुके है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी कहते हैं कि देश में आतंकवाद मुद्दा नहीं है। यदि ऐसा है तो वे खुद एसपीजी की सुरक्षा क्यो नही लौटाते है। सुषमा स्वराज ने कहा कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करते हैं लेकिन विपक्ष सबूत मांगता है।इतना ही नही कांग्रेस ने घोषणा पत में राष्ट्रद्रोह की धारा खत्‍म कर सेना और देशवासियों के मनोबल को तोड़ दिया है।

गठबंधन पर तीखे प्रहार करते हुए विदेश मंत्री बोलीें कि गठबंधन का पता नही है। उनके पास पीएम का चेहरा तक नही है। गठबन्धन के माध्यम से सपा, बसपा व अन्य दल मजबूर सरकार देश को देना चाहते है लेकिन देश के लिये मजबूत सरकार चाहिए। एक पूर्ण बहुमत की सरकार ही कड़े निर्णय ले सकती है। गठबन्धन की सरकार कड़े निर्णय नहीं ले सकती है। गठबन्धन के चलते अटल जी कड़े फैसले नहीं ले पाये क्योंकि विपक्ष के पास सहमति नहीं थी परंतु मोदी को बहुमत मिला।

पुलवामा हमले के बाद विपक्ष ने आरोप लगाया कि उसका राजनीतिकरण हो रहा है लेकिन हमने पाकिस्तान को जवाब देकर कहा कि अगर पाकिस्तान ने ऐसी हरकत की तो हम चुप नही बैठेंगे। इस पर अन्तरराष्ट्रीय जगत ने हमारा समर्थन किया।

मोदी सरकार उपलब्धियां गिनाते हुए उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार ने संविधान में संशोधन करके सामान्य जाति के लोगों को आरक्षण दिया। जिसमें ओबीसी और एससी किसी का भी अहित नहीं हुआ। इसी के चलते सभी सांसदों ने इस पर वोट किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत की बर्बादी से जंग जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Comment