Home » प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल ने निभाया राष्ट्रीय दायित्व, कोरोना पीड़ितों की मदद को दिए 2.51 लाख का चेक़

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल ने निभाया राष्ट्रीय दायित्व, कोरोना पीड़ितों की मदद को दिए 2.51 लाख का चेक़

by admin

आगरा। देश हित में सरकार से ही केवल कर्तव्य निर्वहन की अपेक्षा रखना सर्वथा अनुपयुक्त है। इस संकट की घड़ी में सर्वजन हिताय के उद्देश्य को समझकर सभी को आगे आना चाहिए और हर संभव मदद सरकार की करनी चाहिए। चाहे लॉक डाउन का पालन करना हो या फिर कोरोना की जंग में सरकार की आर्थिक रूप से मदद करना, जिससे गरीब असहाय लोगों की खानपान को लेकर मदद हो सके और कोरोना से लड़ने के लिए चिकित्सक सुविधा को बढ़ाया जा सके। इसी सोच के साथ संकट की इस घड़ी में सरकार की मदद के लिए प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल की प्रबंधन कमेटी आगे आई है।

सोमवार को स्कूल के प्राचार्या के नेतृत्व में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के एक दिन का वेतन कोरोना पीड़ितों को दिए जाने का निर्णय लिया गया है। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल का यह निर्णय उसका प्रमाण है। समस्त विद्यालय परिवार के वेतन से रु. 1,25,000/- राहत के लिए एकत्र हुए और इतनी ही धनराशि विद्यालय के प्रबंधतंत्र के द्वारा राहत कोष में दान दी गई। कुल राशि रु. 2, 51,000/- का चेक विद्यालय के प्रबंधन द्वारा आगरा कमिश्नर अनिल कुमार को दिया गया।

विद्यालय के निदेशक सुशील गुप्ता का कहना था कि विद्यालय केवल शिक्षा के केंद्र ही नहीं हैं बल्कि अपने सामाजिक दायित्व के निर्वहन में भी वे सदैव अग्रणी रहते हैं।

Related Articles