Home » NCC कैडेट्स ने संभाली यातायात की व्यवस्था

NCC कैडेट्स ने संभाली यातायात की व्यवस्था

by admin

आगरा। यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए आगरा कॉलेज के ncc कैडेट्स ने हरीपर्वत चौराहे पर यातायात की व्यवस्था संभाली। ncc कैडेट्स ने न केवल चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल के अनुसार यातायात को सुचारू रूप से चलाया बल्कि हेलमेट न पहनने वाले और जल्दबाजी में ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले वाहन चालकों को भी समझाया कि थोड़े से धैर्य से जीवन और सफ़र दोनों हमेशा के लिए खुशहाल बनाया जा सकता है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस भी ncc कैडेट्स के साथ रही और ncc कैडेट्स द्वारा संभाले जा रहे यातायात व्यवस्था को भी देखा। ट्रैफिक पुलिस ने आगरा कॉलेज के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इसी तरफ सभी कॉलेज के युवा छात्र यातायात नियमों के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझे तो शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर हो सकती है।

वहीँ लेफ्टि. डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि पिछले दिनों से जो यातायात सुरक्षा अभियान चल रहा है उसी के मद्देनजर ncc कैडेट्स ने हरीपर्वत चौराहे पर यातायात संभाला और लोगों को खासतौर से जेब्रा लाइन के प्रति जागरूक किया जिसपर जल्दबाजी में दोपहिया और चारपहिया वाहन रेड लाइट में खड़े हो जाते है और राहगीरों को सड़क पार करने में परेशानी होती है।

बाइट – डॉ. अमित अग्रवाल

Related Articles

Leave a Comment