Home » अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आया मुन्नाभाई गिरफ्तार, चार लाख में हुआ था सौदा

अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने आया मुन्नाभाई गिरफ्तार, चार लाख में हुआ था सौदा

by admin
Munnabhai, who came to take the examination instead of the candidate, was arrested, the deal was done for four lakhs

आगरा। थाना एत्मादपुर क्षेत्र में हाईवे किनारे स्थित देव कॉलेज में आयोजित कृषि विभाग के टेक्नीशियन पद की ऑनलाइन परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी युवक और अभ्यर्थी दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। युवक ने अभ्यर्थी से चार लाख रुपये में परीक्षा देने का सौदा किया था। इसके लिए 50 हजार रुपये एडवांस भी लिए थे।  पुलिस मामले की तह तक जाने में जुट गई है।

थाना प्रभारी अरुण कुमार बालियान ने बताया कि शुक्रवार को  सूचना मिली थी कि देव कॉलेज में आईसीएआर (कृषि विभाग की टेक्नीशियन) की ऑनलाइन परीक्षा चल रही है, जिसमें एक अभ्यर्थी के स्थान पर दूसरा व्यक्ति परीक्षा दे रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थी और उसके स्थान पर परीक्षा देने वाले युवक को पकड़ लिया। युवक के पास से तीन आधार कार्ड ,दो पहचान पत्र, दो मोबाइल फोन और एक हजार रुपये मिले। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपना नाम पंकज यादव निवासी अलीनगर कंजरा, राजा का ताल थाना टूंडला, फिरोजाबाद और बिजेंद्र सिंह निवासी राजा का ताल थाना टूंडला बताया। 

Related Articles