Home » ‘मुखिया हमार कमाए जात है, महंगाई डायन खाए जात है’

‘मुखिया हमार कमाए जात है, महंगाई डायन खाए जात है’

by admin
'Mukhya is our earning, inflation is eaten by witch'

शनिवार को दीप अपार्टमेंट में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की ओर से बढ़ती महंगाई को लेकर एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल ने की। बैठक के दौरान पंचायत के सदस्यों ने केंद्र सरकार और तेल कंपनियों द्वारा बढ़ाई जा रही महंगाई का पुरजोर तरीके से विरोध किया। बैठक में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सदस्यों ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई पर लगातार विस्फोटक बम पर बम फोड़ रही है। क्या यह आम आदमी के रसोई बजट पर बहुत बड़ा प्रहार नही है। हर तरफ महंगाई की आग ने घर के रसोई का बजट बिगाड़ के रख दिया है। घर परिवार के मुखिया के साथ-साथ घर की मातृशक्ति महिलाएं भी चिंतित हैं और उनकी नींद को उड़ाने का काम कर दिया गया है। इस समय हिंदुस्तान के हर परिवार के ऊपर महंगाई के काले बादल छाये हुए है। कोई भी वस्तु ले लीजिएगा जैसे दाल, सब्जी, तेल, आटा, चावल, पेट्रोल, डीजल, दूध, गैस सिलेंडर सभी मे महंगाई की आग लगी हुई है। विषय यह है कि घर का चूल्हा गरीब का कैसे जले। आमदनी का बढ़ना हर परिवार के लिए बहुत मुश्किल हो गया है और महंगाई थमने व रुकने का नाम ही नहीं ले रही है।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक में ‘मुखिया हमार कमाए जात है, महंगाई डायन खाए जात है’ के नारे गूंजते हुए नजर आए। बैठक के दौरान अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला आगरा के पदाधिकारियों ने बढ़ती महंगाई पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आक्रोश जताया।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रदेश संगठन मंत्री वीके अग्रवाल का कहना था कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई चरम पर पहुँच चुकी है। पेट्रोल के दाम इस समय कई शहरों में लगभग ₹105 प्रति लीटर है जिससे खाद्य पदार्थों के दामों में आग लगी हुई है। इस महंगाई में गरीब व्यक्ति दो वक्त का खाना भी बमुश्किल जुटा पा रहा है लेकिन सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल ने कहा कि पिछले एक महीने में पेट्रोल के दाम लगभग 9 रुपये और डीजल के दाम लगभग 8 रुपये बढ़ चुके है। ऐसा लगता है कि पैट्रोल मंत्री अपने जन्मदिन का तोहफा देशवासियों को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा कर दे रहे हो जिसमें देशवासी झुलस रहे हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि महंगाई को बढ़ावा देकर सरकार गरीब और आम व्यक्ति को महंगाई का जहर धीरे-धीरे दे रही है। उन्होंने दो टूक शब्दों में कि सरकार ने महंगाई पर नियंत्रण नहीं किया और इस पर लगाम नहीं लगाई तो आम व्यक्ति सड़कों पर होगा और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सदस्य भी आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने माग की है कि बढ़े हुए दामों को तेल कंपनियां और केंद्र सरकार तत्काल वापस ले अन्यथा अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत सड़क पर आकर इसका विरोध करेगी और जल्द ही भारत सरकार के प्रधानमंत्री व केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री को ज्ञापन देकर सोई हुई सरकार को जगाने का काम करेगी

बैठक के दौरान सुमन गोयल, राम प्रकाश अग्रवाल, अशोक कुमार अग्रवाल, सत्येंद्र कुमार पाठक, प्रदीप कुमार लूथरा, हरिओम गोयल, विजय वर्मा, डॉक्टर एसपी सिंह, राकेश कुमार गुप्ता, ऋषभ बंसल, अरविंद सिंघल एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

Related Articles