Home » मिशाल : पिनाहट के सबोरा गाँव ने सर्वसम्मति से चुना अपना प्रधान

मिशाल : पिनाहट के सबोरा गाँव ने सर्वसम्मति से चुना अपना प्रधान

by admin
Mishal: Sabora village of Pinahat unanimously elected its head

Agra. आगरा जिले में गाँव की राजनीति का चेहरा बदल रहा है। भले ही इसकी शुरुआत छोटे चुनावों से हो रही हो लेकिन स्वच्छ राजनीति के लिए यह एक अच्छा संदेश है। मतदाता और सर्व समाज के लोग मिलकर सर्वसम्मति से अपना जनप्रतिनिधि चुन रहे हैं जो उनके क्षेत्र का विकास कर सके। आगरा जनपद के ब्लॉक जैतपुर के बड़ा गांव से शुरू हुई परंपरा अब ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के सबोरा ग्राम तक पहुँच गयी है। बड़ा गांव में सर्व समाज की हुई पंचायत में पढ़ी लिखी हुई बहू को अपना प्रधान चुना था तो अब सबोरा ग्राम पंचायत में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।इस गांव में भी सर्वसम्मति से अभिषेक शर्मा उर्फ मोनू को निर्विरोध ग्राम प्रधान चुन लिया है।

आगरा जिले की राजनीति से बड़े गांव से जो स्वच्छ राजनीति का संदेश गया है उसने लोगों के जेहन में अलग जगह बना ली है जिसकी झलक सबोरा ग्राम पंचायत में देखने को मिली है। इस गांव से प्रधानी के लिए 4 प्रत्याशी खड़े हुए थे और चारों ने नामांकन भी दाखिल किया था लेकिन बुधवार को 3 प्रत्याशियों ने सर्व सहमति से अपना नामांकन वापस लिया और अभिषेक शर्मा उर्फ मोनू को निर्विरोध ग्राम प्रधान चुन लिया।

ग्राम पंचायत सबोरा से अभिषेक शर्मा उर्फ मोनू को सर्वसम्मति से निर्विरोध ग्राम प्रधान चुने जाने पर प्रत्याशी और ग्रामीणों में हर्ष की लहर देखने को मिली। सभी ने मिलकर अभिषेक शर्मा का जोरदार स्वागत किया और गांव की कमान अभिषेक शर्मा को प्रधान के रूप में सौंप दी।

इस फैसले से अभिषेक शर्मा भी काफी उत्साहित नजर आए। उनका कहना था कि गांव के लोगों ने जो उन पर भरोसा जताया है, वह उनके भरोसे पर खरे उतरेंगे। उनकी पहली प्राथमिकता गांव का विकास होगी।

Related Articles