Home » ताज देखने आए पर्यटकों से टिकट की कालाबाजारी करते वीडियो वायरल

ताज देखने आए पर्यटकों से टिकट की कालाबाजारी करते वीडियो वायरल

by admin

Agra. आगरा पुलिस और एएसआई की लाख कवायदों के बावजूद ताजमहल पर लपकागिरी और टिकटों की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजमहल पर लपकों का गिरोह इस तरह सक्रिय है कि पर्यटकों के ताजमहल के रास्ते से ही उन्हें अपने झांसे में ले लेते है। लपकों की लपकागिरी और टिकट की कालाबाजारी का मोलभाव करते हुए एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने पर पुलिस की कार्यशैली और कार्यवाही दोनों पर ही सवाल खड़े हो रहे है।

ताज पश्चिमी गेट का मामला

सोशल मीडिया पर लपकागिरी और टिकट की कालाबाजारी का वायरल हो रहा वीडियो ताजमहल के पश्चिमी गेट का बताया जा रहा है। ताजमहल पर लंबी लाइन देखकर कुछ लोग टिकट के लिए परेशान दिखाई दे रहे थे। इसी बीच लपकों ने इन पर्यटकों की परेशानियों का भांपा और फिर उन्हें अपने झांसे में लेने के लिए पहुँच गए।

अंदर प्रवेश कराने का लेते हैं ठेका

पर्यटकों के पास पहुँचे लपकों ने इन पर्यटकों के साथ मोलभाव करना शुरू कर दिया। टिकट से लेकर अंदर प्रवेश कराने की बात करने लगे। काफी समय तक लपके पर्यटक से मोलभाव करते रहे। पर्यटक भी उनसे कम दामों की बात करने लगे लेकिन दोनों के बीच बात नहीं बनी। इस बातचीत का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

ताज की टिकट भी होती है ब्लैक

ताजमहल पर लपके इतने सक्रिय है कि वे पहले से ही ताजमहल के अंदर प्रवेश की टिकट पहले से ही खरीद लेते हैं। जो पर्यटक ताजमहल की लंबी लाइन देखकर परेशान हो जाते हैं, उन्हें झांसे में लेकर उन्हें अधिक दामों पर टिकट बेच देते है। लपकों की यह करतूत किसी से छिपी नहीं है लेकिन फिर भी लपकों पर शिकंजा नहीं कस पा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment