फतेहाबाद। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर ग्राम हिंगोट खेड़िया के पास बस और मैक्स की जोरदार भिड़ंत हो गयी जिससे चारों ओर अफरा तफरी मच गई तो बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसा होते ही क्षेत्रीय लोगों ने घटना स्थल को दौड़ लगाई और मैक्स के ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाला। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने क्षेत्रीय की मदद से सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इस भिड़ंत में मैक्स का ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया और मैक्स में सवार भैंस भी चोटिल हो गयी।
घटना शुक्रवार दोपहर की है। लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे के हिंगोट खेरिया के पास इटावा की तरफ से आ रही रोडवेज़ सं. यूपी 75 एटी 0873 ने मैक्स में जोरदार टक्कर मार दी। रोडवेज बस की टक्कर से एक मैक्स पलट गई जिससे मैक्स चालक घायल हो गया। मैक्स में लदी भैंस भी बुरी तरह चोटिल हो गई।
पुलिस ने बताया कि थाना डौकी के गांव बत्तीसा निवासी रामबाबू पुत्र चरण सिंह अपनी भैंस को मैक्स सं. यूपी 83 एटी 8641 से दिगनेर ले कर जा रहा था। कुण्डौल में जल विहार मेला के कारण रोड को डायर्वट कर वाहनों को सर्विस रोड होकर निकाला जा रहा था तभी यह हादसा हुआ।