Home » कपड़े उतारकर मंगलामुखियों ने किया जमकर हंगामा, वीडियो हुआ वायरल

कपड़े उतारकर मंगलामुखियों ने किया जमकर हंगामा, वीडियो हुआ वायरल

by pawan sharma

आगरा। किसी विवाद को लेकर दो मंगलामुखियों के समूह सड़क पर ही आपस में भिड़ गए। मंगलामुखियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बीच सड़क पर मंगलामुखियों ने कपड़े उतार कर जमकर हंगामा किया जिसे देख आने जाने वाले वाहन और राहगीर वहीं रुक मंगलामुखियों के विवाद को देखने लगे। उसी भीड़ में किसी शख्स ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

मामला थाना सदर क्षेत्र के राजपुरचुंगी का है। जानकारी के मुताबिक सीमा विवाद को लेकर दो मंगलामुखियों के समूह आपस में ही लड़ गए। काफी देर तक लड़ने के बाद एक पक्ष के मंगलामुखियों ने अपने सभी कपड़े उतार दिए अभी सड़क पर ही लड़ाई को लेकर अपना गुस्सा जाहिर करने लगे। कपड़े उतारकर मंगलामुखियों वहां आस-पास से गुजर रही कार के ऊपर भी चढ़कर हंगामा करने लगे। हंगामा करते देख मौके पर मौजूद किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना भी दी लेकिन काफी देर तक पुलिस नहीं आई। वहीं इसी बीच किसी ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

Related Articles

Leave a Comment