Home » जेलों में बंदियों को कोरोना वायरस से सुरक्षित बनाने के लिए डीएम से नरेश पारस ने की ये मांग

जेलों में बंदियों को कोरोना वायरस से सुरक्षित बनाने के लिए डीएम से नरेश पारस ने की ये मांग

by admin

आगरा। पूरे विश्व में कोरोना वायरस फैला हुआ है। देश में भी इसका प्रकोप देखने को मिल रहा है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी करके लोगो से भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर न जाने और सावाधानी बरतने की अपील की जा रही है लेकिन वहीं दूसरी ओर जेल में बंद कैदियों की ओर किसी का ध्यान नहीं है। जेलों में भी संक्रमण फैल सकता है। जेलों में कैदियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए मानवाधिकार कार्यकर्ता नरेश पारस ने डीएम आगरा, मुख्यमंत्री और कारागार महानिदेशक को पत्र लिखा है।

उन्होंने कहा है कि जेलों में क्षमता से अधिक बंदी निरूद्ध हैं। आगरा की सेंट्रल तथा जिला जेल में हजारों की संख्या में बंदी निरूद्ध हैं। उनको पेशी पर जाना पड़ता है। उनसे मिलने भी रिश्तेदार आते हैं। मुलाकात के लिए पर्ची बनवाने के लिए भी लंबी लाइने लगती हैं। बंदियों से मुलाकात भी सामूहिक रूप से बैठकर होती है। इस दौरान लोग एक दूसरे के संपर्क में आते हैं। मुलाकात के लिए आने वाले परिजनों से तथा पेशी पर आने पर उनके संक्रमण का खतरा बना हुआ है। आने जाने वाले किसी की स्क्रीनिंग नहीं होती है। यदि किसी एक बंदी को कोराना जैसी बीमारी की लक्षण हो गए तो जेल के सभी बंदियों को कोराना बीमारी हो सकती है जो बहुत घातक सिद्ध हो सकती है। इसके लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।

नरेश पारस ने मांग की है कि जेल में मुलाकात पर आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग कराई जाए। मुलाकात के लिए खिड़की पर भीड़ जमा न हो। बंदियों को मास्क उपलब्ध कराएं। उनके लिए सेनेटाइजर की व्यवस्था कराई जाए। बंदियों को कोराना के प्रति जागरूक किया जाए। बंदियों की भी नियमित जांच कराई जाए जिससे बंदियों को कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से बचाया जाए तथा जेल में इसे फैलने से रोका जाए।

Related Articles